समाज के उपेक्षित ‘गरीब असहाय वर्गो के लिए मसीहा है केजरीवाल – संजय भगत

समाज के उपेक्षित ‘गरीब असहाय वर्गो के लिए मसीहा है केजरीवाल – संजय भगत

दिल्ली – 27 अक्तुबर 21, समाज के उपेक्षित , गरीब ,असहाय बर्गो के लिए दिल्ली के लोक प्रिय मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल मशीहा है। अगर समाज के उपेक्षित लोगो का विशेष ख्याल व चिन्ता करते है तो वह है जनता के लोक प्रिय नेता केजरीवाल ‘ आज हर तरह एक ही नाम दिल्ली ही नही ब्लकि सम्पूर्ण भारत वर्ष मे अरविन्द केजरीवाल के नाम व काम की चर्चा हो रही है ‘ चाहे मुफ्त ‘बिजली ‘पानी शिक्षा स्वास्थ्य की हो या दिल्ली की चहू मुखी विकाश की हो ।आज से 10 वर्ष पूर्वांचली को गलत दृष्टि से देखा जाता था । मजदुर व मजबूर के रूप मे सम्बोधित किया जाता था लेकिन जब दिल्ली मे आम आदमी पार्टी की सरकार आई सबसे ज्यादा फायदे हम पुवींचली को हुआ है। यह विचार जैतपुर मे आयोजित पूर्वांचल शक्ति के दक्षिणी दिल्ली जिला कार्यकर्त्ता सम्मेलन व नियुक्ति पत्र वितरण समारोह मे कही। इस अवसर पर संजय भगत ने रैली में हुंकार भरते हुए कहा कि दिल्ली में होने वाले आगामी एम सी डी के चुनाव में केजरीवाल की लोकप्रिय जनहित वाली सरकार बनने वाली है। जिसका दिल्ली की जनता बेशब्री से इंतजार कर रही है। एम सी डी के 272 सीटों पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों को विजय दिलाने के लिए पूर्वांचल शक्ति के सभी कार्यकर्त्ता तन मन धन से लगे हुए है। दिल्ली की जनता एम सी डी विगत २० बर्ष की भ्रष्ट्राचार मे लिप्त भाजपा से परेशान है । इस दौरान एम सी डी भ्रष्टाचार का केन्द्र बना हुआ है । इसके लिए भाजपा द्वारा फैलाये गये व्याप्त भ्रष्ट्राचार की सफाई झाडू चला कर सफाई करनी होगी ।

मै आप को विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि हमे सफलता अवश्य मिलेगी । मै पुर्वांचली भाईयो बहनो को बताना चाहता हूं कि महापर्व छठ पुजा आने वाला है ‘ इसके लिए केजरीवाल जी ने एल जी को पत्र लिख कर छठ पूजा मनाने के लिए स्वीकृति मांगी है। इसके पूर्व मनीष सिसोदिया उप मुख्यमंत्री ने केद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र दे कर कोरोना प्रोटोकॉल के गाईड लाईन जारी करने का अनुरोध किया है ‘ 27 ओकटूबर को डी डी एम ए की मीटिग इस संर्दभ रखी गई है।
इस अवसर पर संजीव झा दिल्ली प्रदेश प्रभारी पूर्वांचल शक्ति (आप) विधायक बुरारी विधान सभा, बिहार के राज्य प्रभारी ने आम आदमी पार्टी के उद्देश्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अरविंद जी ने हमेशा ही कमजोर ‘ जरूरत मंदो की सेवा की है । उन्होने अपने उद्बोधन में पार्टी के उद्देश्यो व एम सी डी के चुनाव में पूर्वांचलियो की भुमिका व शक्ति से अवगत कराते हुए कहा कि आप विगत दिनो दिल्ली विधानसभा के चुनाव में अपनी एकता ‘ एकजुटता व समझ – तालमेल का परिचय दे कर आम आदमी पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाई थी, अब एम सी डी की बारी है । रांजीव झा ने उपस्थित कार्यकत्ताओं को राजनीति व संगठन के गुर रहस्यो से अवगत कराये । इस अवसर नव नियुक्त संगठन के पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।इस कार्यक्रम मे जगदीश यादव चेयरमैन ओ वी सी ,सही राम विधायक ओखला’ आतिशी विधायक कालका जी , राम सिंह नेता जी पूर्व विधायक ‘ अमरनाथ यादव प्रदेश संगठन महामंत्री(पूर्वांचल शक्ति)पुर्वांचल शक्ति के हनुमान , नरेन्द्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष व लोक सभा प्रभारी ‘अवध विहारी शुक्ला अध्यक्ष लोक सभा ने जन सभा को संवोधित किया । मंच का संचालन सुचारू रूप संजय पाण्डेय प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल शक्ति (आप ) ने किया । इस जिला कार्य कर्त्ता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश टीम के पदाधिकारीगण ,जिलाअध्यक्ष, लोक सभा ‘ विधान सभा ‘ जिला स्तर पदाधिकारी बडी संख्या मे उपस्थित थे ।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button