ऐसी भी क्या जल्दी थी, चुनाव से पहले उद्घाटन चंद दिनों में हुआ धराशाही

ऐसी भी क्या जल्दी थी, चुनाव से पहले उद्घाटन चंद दिनों में हुआ धराशाही


जे टी न्यूज़, दिल्ली : आप को बताते चले की जहा बिहार में एक और पुलों के गिरने का सिलसिला कायम है वही दूसरी और राजधानी दिल्ली में पहली बारिश से प्रधानमंत्री के विकाश की पोल खोल कर रख दिया है। दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतरराट्रीय हवाई अड्डा के टर्मिनल एक धराशाही हो गई जिसमे एक कैब चालक की मृत्यु हो गई वही ८ लोग घायल है। आपको आगे प्रधानमंत्री मोदी का विकाश देखना है तो दिल्ली के हवाई अड्डा हो या फिर जबलपुर एयरपोर्ट हो आप देख सकते है। ऐसे विकाश का ख़ामियाज़ा देश को भुगतना पड़ रहा।

अटल सेतु
₹18,000 करोड़ की लागत
12 जनवरी, २०२४ को प्रधानमंत्री ने किया था उद्घाटन
अटल सेतु में दरारें

जबलपुर एयरपोर्ट
₹450 करोड़ की लागत
10 मार्च, 2024 को प्रधानमंत्री ने किया था उद्घाटन
एयरपोर्ट कैनोपी का हिस्सा टूट गया

दिल्ली T1 एयरपोर्ट
₹4600 करोड़ की लागत
10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री ने किया था उद्घाटन
छत टूटने से 1 मौत, 6 घायल

श्रीराम मंदिर, अयोध्या
लागत ₹1800 करोड़
22 जनवरी, 2024 को प्रधानमंत्री ने किया था उद्घाटन
अधूरे मंदिर में शिखर ना होने से पानी अंदर टपका
बरसात में निकाशी ना होने से मंदिर और प्रांगण जल मग्न.

Related Articles

Back to top button