छुट्टी के उपरांत विद्यालय 23 जून 2000 से संचालित होना शुरू हुआ

छुट्टी के उपरांत विद्यालय 23 जून 2000 से संचालित होना शुरू हुआ

जे टी न्यूज, खगड़िया: 2 जून 2025 से लगातार 20 दिन की छुट्टी के उपरांत विद्यालय 23 जून 2000 से संचालित होना शुरू हुआ। इस बीच विभाग के निर्देश के आलोक में प्रत्येक दिन स्वागत सप्ताह के तहत विभिन्न प्रकार के गतिविधियों का आयोजन करने का आदेश प्राप्त है। इस आदेश के आलोक में मध्य विद्यालय बिठला परबत्ता खगड़िया में 23 जून को चेतना सत्र में लंबी छुट्टी के बाद बच्चों का स्वागत किया गया। साथ ही गर्मी छुट्टी के अनुभवों का बच्चों से जानकारी ली गई । साथ ही चेतना सत्र के दौरान मोहम्मद रियाजुद्दीन के द्वारा महापुरुषों की जीवनी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। तथा आज स्वागत सप्ताह के दूसरे दिन ग्रीष्मावकाश में दिए गए गृह कार्य एवं परियोजना कार्य का विभिन्न कक्षाओं में अवलोकन किया गया। इस अवलोकन के उपरांत प्रत्येक वर्ग से तीन-तीन बच्चों के परियोजना कार्य को सराहा गया और कलम देकर सम्मानित किया गया इस बीच क्लास 7 के लव कुमार शिवानी कुमारी रितिका कुमारी ज्योति कुमारी और अन्य के द्वारा निर्मित प्रयोजनाकारी को सारा गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान आशुतोष कुमार, मोहम्मद रियाजुद्दीन, सजन कुमार कपिल देव प्रसाद चौरसिया, नंदिनी रानी, गीतांजलि कुमारी, उषा कुमारी, सिंधु कुमारी, प्रेमलता कुमारी और विद्यालय के सारे बच्चे मौजूद रहे और बीईपी ताली से बच्चों का हौसला अफजाई किया गया।

Related Articles

Back to top button