राजकीय मध्यविद्यालय रेबड़ा में शिक्षक विदाई समारोह का हुआ आयोजन। रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।

🔊 Listen This News रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर/खानपुर:- जिले के खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के राजकीय मध्यविद्यालय रेबड़ा गोटियाही में आज दो शिक्षक राज कुमार सिंह एवं गंगा पासवान का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक कमरुल होदा ने कीया, […]

Loading

रमेश शंकर झा के साथ नंद कुमार चौधरी की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर/खानपुर:- जिले के खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के राजकीय मध्यविद्यालय रेबड़ा गोटियाही में आज दो शिक्षक राज कुमार सिंह एवं गंगा पासवान का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक कमरुल होदा ने कीया, संचालन शिक्षक लाल बाबू ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रखंड साधन सेवी श्याम कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं। एक आदर्श समाज के निर्माण में उनकी भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ सम्मान के भूखे हैं। बाकी तो अनवरत राष्ट्र निर्माण में लगे रहते हैं। शिक्षक एक कुम्हार की भांति होते है, तरह तरह के मूर्ति का निर्माण करते रहते हैं। बतादें कि 30 अप्रैल 2019 को शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए थे जिनका आज विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के मौके पर बी०आर०पी० मो० शब्बीर अहमद, सी०आर०सी०सी० परमानंद सहनी, शिक्षक राकेशचंद्र अरुण, कैलाश सहनी, नेईमुन नेसा पंकज कुमार चौधरी, तेज नारायण राय, अरुण कुमार पौद्दार, रामनरेश राय, शंकर प्रसाद महतो, ज्ञान शंकर प्रसाद विजय कुमार महतो, रामपुकार राम इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Loading