डीएम डॉ0 नीलेश रामचन्द्र देबरे ने कोविड-19 के मरीजों रैपिड एंटीजन टेस्ट और जिले में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा सभी बीडीओ को दिए निर्देश

जेटी न्यूज, मधुबनी

जिला पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे जिला के सभी अनुमण्डलाधिकारी, भुमि सुधार समाहत्र्ता, प्रखण्डो के वरीय प्रभारी अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, सभी को एम0ओ0आई0सी0 तथा बी0एच0एन0 के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हो रहे रैपिड एंटीजन टेस्ट , आइसोलेशन सेंटर पर मरीजों को दी जा रही सुविधा,आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अपलोडेड आवेदनो की स्थिति, बाढ़ की समीक्षा एवं तथा लाॅक डाउन का अनुपालन आदि विषयो पर समीक्षा विडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से किया गया। इस दौरान अपर समाहत्र्ता, सिविल सर्जन तथा प्रखण्डो के वरीय प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी उनके साथ उपस्थित थे।

जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अपने प्रखण्डो के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत चिकित्सा प्रभारी एवं बी0एच0एम0 से प्रतिदिन हो रहे रैपिड एंटीजन टेस्ट का रिर्पोट प्राप्त करने एवं इस संबंध में जिला पदाधिकारी को अवगत कराने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने सभी बी0डी0ओ0 से आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर रिजेक्टेड आवेदनो में सुधार कर शीघ्र आपदा पोर्टल पर अपलोड कराने का निदेश दिया ताकि लाभुको को अविलंब भुगतान की कार्रवाई हो सके।

सभी अंचलाधिकारिओ को उनके अंचलो में नाव की आवश्यकता होने पर उन क्षेत्रों के एम0एल0ए0 अथवा एम0एल0सी0 से अनुशंसा कराकर जिला पदाधिकारी से मांग करने का निर्देश दिया गया।
सभी प्रखण्ड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को जिला पदाधिकरी ने निदेश दिया है कि वे अपने-अपने प्रखण्डो में जाकर बाढ़ एवं रैपिड एंटीजन टेस्ट की समीक्षा कर प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को सौपेंगे।
सिविल सर्जन मधुबनी ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो के चिकित्सा प्रभारी एवं बी0एच0एम0 को निदेशित किया है कि वे अपने स्वास्थ्य केन्द्रो पर सतर्कता बरतते हुए कोविड 19 से प्रभावित लोगो की देखभाल करेंगे तथा किसी प्रकार की कठिनाई आने पर अविलंब उन्हे सूचित करेंगे।साथ ही आइसोलेशन सेन्टर पर इच्छुक लोगो से मजदुरी पर कार्य लेने हेतु प्रोत्साहित करेंगे और इनमें वैसे लोगो की वरीयता देगे जो पूर्व में कोविड 19 से प्रभावित होकर ठीक हो चुके है।

Related Articles

Back to top button