गरीबों के मसीहा बने डॉ मुन्ना कुमार अचानक हुए बीमार

 


जेटी न्युज
मोतिहारीlपु०च०
कोरोना वायरस लॉकडाउन के समय से लेकर बाढ़ पीड़ितों के बीच सेवा दे रहे हैं l राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर मुन्ना सिंह जो कल अचानक बीमार हो गए! वही संस्था के जिलाध्यक्ष ऋषि रंजन ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय महासचिव की तबीयत कल सेमरा पंचायत में सामाजिक कार्य राशन वितरण के दौरान अचानक चक्कर आने से वे गिर गए फिर आनन-फानन में उन्हें गुलकोज देने के बाद थोड़ी देर में उनकी स्थिति सामान्य हुई उसके बाद उन्होंने बताया कि धूप काफी तेज के साथ-साथ लगातार सामाजिक कार्य में थकान के कारण ऐसी स्थिति हो गई !

साथ ही डॉक्टर श्री सिंह ने बताया कि मैं पेशा से डॉक्टर हूं मेरा कार्य है समाज सेवा है! जिसको लेकर मेरा एवं मेरा संस्था का मुख्य कार्य सामाजिक सेवा एवं जनहित में कार्य करना है साथी उन्होंने सभी बिहार वासियों से अपील किया कि आप लोग भी इस धूप में घर से बाहर ना निकले खास करके बच्चों पर ध्यान रखें और उन्होंने बताया कि सेमरा पंचायत के जनप्रतिनिधि काफी निर्दई और कठोर है जिन्होंने यहां के ग्राम वासियों को मरने के लिए छोड़ दिया है l

क्योंकि इस गांव में आने के लिए नाउ ही एक सहारा है लेकिन सरकार की तरफ से कोई नाव की व्यवस्था नहीं की गई है नहीं कोई साधन यहां के ग्रामवासी बाढ़ से प्रताड़ित होने के बावजूद भी आने जाने के लिए प्राइवेट नाउ की भाड़ा चुकता कर आ जा रहे हैं जो कि काफी दुख भरी कहानी है वहीं संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि आज हमारी संस्था कई दिनों से लगातार हर जगह पर जाकर सुखा राशन संग्रामी वितरण कर रही है l

इसी कड़ी में थोड़ा देर के लिए हम सभी परेशान हो गए जब हमारे राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर मुन्ना सिंह को अचानक चक्कर आने के कारण गिर पड़े लेकिन अभी स्थिति सामान्य है धूप ज्यादा होने के कारण ऐसा हुआ थाl

Related Articles

Back to top button