शिक्षित बेरोजगारी की समस्या पर अपना रुख दिखाया ब्राह्मण महासभा। 

जेटी न्यूज

रवीश कुमार मिश्रा

बेतिया(पश्चिम चम्पारण):- परशुराम सेवा संघ के पश्चिम चंपारण बेतिया के जिला अध्यक्ष श्री कुंदन पाठक जी के अध्यक्षता में जिले में सोमवार को हम महासभा का बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी ब्राह्मण बंधुओं के कल्याणार्थ की बात पर जोर देते हुए परशुराम सेवा संंघ के बेतिया जिला अध्यक्ष श्री कुंदन पाठक द्वारा बताए गया कि हमारे संघ की पहली प्राथमिकता है। ब्राह्मणों  की उत्थान के लिए कार्य करना।  श्री पाठक ने बताया कि वर्तमान समय में सबसे कमजोर जाती ब्राह्मण ही है,

सबसे ज्यादा शिक्षित बेरोजगारी ब््राह्म  समुदाय में ही देखने को मिल रहा है।  रिपोर्टर ने इस बात का भी बताया कि हमारे समय के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेंद्र मिश्रा जी ने संघ को मजबूती प्रदान करने के लिए बिहार के प्रतेक गांव तक ब्रहमा बंधुओं को जोड़ने का काम किया है ताकि सभी ब्राह्मण बंधुओं एकजुट होकर सरकार की इस निकम्मी शासन व्यवस्था प्रणाली को उठाकर फेंक दें श्री पाठक ने बताया कि बिहार सरकार सबसे पहले शिक्षित बेरोजगारी पर जो काम किया है वह आम जनता के विकी दिख रहा है जो 15 वर्षों के शासन व्यवस्था को नहीं बना पाया वह आज बिहार की विकास की लंबी लंबी आश्वासन जनता के बीच दे रहा है इसलिए हम सभी धूम बंधुओं को एकजुट होकर के धम्म प्रत्याशी को ही नोट करना है चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल से क्यों न हो इस मौके पर परशुराम सेवा संघ के बेतिबेतिया जिला अध्यक्ष श्री कुंदन पाठक जिला युवा अध्यक्ष रवीश कुमार मिश्रा जिला संयोजक पप्पू तिवारी सचिव मधुसूदन दुबे नौतन प्रखंड अध्यक्ष अरविंद ओझा शिव अध्यक्ष रितेश मिश्रा सचिव जितेंद्र दुबे आदि लोग मौजूद रहे।।

Related Articles

Back to top button