जाति संप्रदाय से ऊपर उठ कर करें मतदान – बबलू, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कार्यालय, जेटी न्यूज

समस्तीपुर। बिहार इलेक्शन वॉच के तत्वावधान में आशा सेवा संस्थान के द्वारा में बलभद्रपुर में ईडेन वेलफेयर ट्रस्ट के सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए जिला स्वयं सेवी संस्था संघ सह प्रगति आदर्श सेवा संघ के सचिव संजय कुमार बबलू ने लोकतंत्र में लोक की भूमिका पर भी विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि चुनाव में धर्म, जाति के नाम पर वोट नहीं देकर साफ छवि वाले ईमानदार उम्मीदवार को वोट दें। जो आपके क्षेत्र में अच्छा काम कर सकें। औसेफा के निदेशक देव कुमार ने कहा कि जाति, धर्म, पंथ, लिंग, धन और उपहार के आधार पर मतदान नहीं करें, अच्छे को चुनें, सच्चे को चुने और एक जिम्मेदार मतदाता बने। यदि कोई उम्मीदवार अच्छे नहीं हो तो नोटा का उपयोग करें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने मेरा वोट, मेरा देश का नारा दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा में निर्वाचित विधायकों में से 58% के खिलाफ अपराधिक मामला 40% के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामला तथा 67% विधायक करोड़पति हैं। अपना मत सोच समझ कर साफ छवि वाले व्यक्ति को ही दें। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण के बाद मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। मौके पर हंस ज्योति सेवा संस्थान के सचिव राकेश कुमार कर्ण, कपि शिव शिक्षा सेवाश्रम के सचिव हरिवंश कुमार, हरिशंकर झा, विजय कुमार सुमन, डॉ. मिथलेश कुमार आदि ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन ईडेन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव बज्र किशोर कुमार ने किया।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button