रक्तदाता दिवस के अवसर 14 जून 19 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन। ब्यूरो रमेश शंकर झा। समस्तीपुर बिहार।

 

 

ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले में सनातन रक्तदान समूह एवं सेव ह्यूमैनिटी (save humanity) टीम के संयुक्त प्रयास से 14 जून शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीँ रक्तदान शिविर का स्थान गुदरी बाजार गांधी गली में किया जा रहा है। समस्तीपुर में लगातार रक्तदान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली संस्था सनातन रक्तदान समूह ने ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया है। जिसमे अहम भूमिका सेव ह्यूमैनिटी टीम की है। जिसमे रक्तदान शिविर के माध्यम से जो रक्त संग्रह किया जायेगा वो सदर अस्पताल ब्लड बैंक एवं रेडक्रोस सोसाइटी समस्तीपुर में संग्रहित किया जायेगा, ताकि जरूरतमन्दों को रक्त के लिये भटकना न पड़े। बता दे कि संस्था से संपर्क कर सकते हैं 9835439481 पर बादल सिंह और 9955198888 विजय कुमार।

Related Articles

Back to top button