अवैध वसूली करनें वाले दलालों पर गिरेगी गाज ।—-विधायक। विधायक ने किया विकास कार्यों की समीक्षा, दिया कडा निर्देश ।

 

जेटी न्यूज।

नौतन(पश्चिम चम्पारण):- केंद्र और राज्य सरकार के तरफ से चलाये जा रहे सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने में किसी भी प्रकार की अवैध वसूली की गई तो दलालो को अब बख्शा नहीं जाएंगा ।पशिमी नौतन पंचायत के संतपुर गांव निवासी एक आदमी से राजस्व कर्मचारी अफलातून खान ने दाखिल खारिज के नाम पर 3500 रूपये वसूल किये जाने पर विधायक नारायण प्रसाद ने सीओ से इस बाबत जबाब तलब किया। यह बातें सोमवार को मनरेगा सभागार में आयोजित प्रखंड व अंचल कर्मियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए विधायक नारायण प्रसाद ने कहीं बैठक में जनता ने ऑनलाइन रसीद नहीं काटे जाने पर सवाल खड़े किये । इसपर सीओ भास्कर से विधायक ने जबाब मांगते हुए समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया ।विधायक ने कहा कि सरकार के सभी योजनाओं में पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था कायम करने पर जोर दिया गया ।बीडीओ निभा कुमारी और सीओ भास्कर ने विधायक नारायण प्रसाद को माला पहनाकर और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया । बीडीओ ने विकास कार्यों में सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करने का आश्वासन दिया ।मौके पर विधायक प्रतिनिधि अशोक सिंह, मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह, राजकिशोर ठाकुर, प्रखंड समन्वयक प्रतीश कुमार, बिनोद कुमार, उपेंद्र सिंह, अमित तिवारी, शिकारी यादव, मनोज पासवान, योगेन्दर प्रसाद , पुर्व उप प्रमुख राकेश वर्मा उर्फगुड्डू लाल,आदि मौजूद रहे।।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button