राज्य स्तरीय बालक बालिका वॉलीबाल टूर्नामेंट का उद्वाटन।

जेटी न्यूज।

मंझौल (बेगूसराय)
आज जलेबार सेवा समिति के द्वारा राज्य स्तरीय बालक बालिका वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन अध्यक्ष श्री रतन सिंह एवं पूर्व विधायक मंत्री कुमारी मंजू वर्मा, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, उपाध्यक्ष महेश्वर बाबा, पूर्व जिला परिषद सदस्य गजेंद्र प्रसाद सिंह, वॉलीबॉल सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, अजय कुमार राय, अनिल कुमार, सुमन कुमार सिंह, पंचायत के मुखिया विकेश कुमार , एवं सभी सदस्य गण दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष श्री रतन सिंह एवं पूर्व विधायक अनिल चौधरी ने कहा कि आज शताब्दी मैदान में जो यह राज्य स्तरीय बालक बालिका वॉलीबॉल टूर्नामेंट हो रहा है, इसमें 60 टीम भाग ले रही है।

यह जलेबार सेवा समितियों के लिए एवं जिला बेगूसराय एवं मंझौल ग्राम वासियों के लिए सुंदर एवं सुखद पल जैसा वातावरण देखने को मिल रहा है। बिहार के कोने कोने से आए हुए बालक बालिका वर्ग के तमाम खिलाड़ियों एवं गणमान्य अतिथियों का जलेबार सेवा समिति हार्दिक अभिनंदन करती है। इस तरह के आयोजन जलेवार सेवा समितियों के द्वारा लगातार समयानुसार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए, सभी खेलों का आयोजन करता रहेगा। इस मौके पर मंझौल पूर्व जिला परिषद सदस्य गजेंद्र प्रसाद सिंह एवं सदस्य नंदकिशोर सिंह ने कहा कि आज युवा खेल के प्रति ज्यादा जागरूक दिख रहे हैं, इसके लिए समाज के अंदर युवाओं की सोच के अनुसार जलेबार सेवा समिति निर्णय लिया है कि समाज हित, राष्ट्र हित के लिए जितना भी हो सकेगा आम नागरिकों के लिए यह जलेबार सेवा समिति आने वाले दिनों में किसी भी तरह का आयोजन हो मदद के लिए तैयार रहेगा।

जलेबार सेवा समिति के सदस्य सुमन कुमार एवं पंचायत दो के मुखिया विकेश कुमार ने कहा कि आज का आयोजन की अध्यक्षता श्री रतन सिंह, स्वागत भाषण महेश्वर सिंह बाबा, संचालन नंद किशोर सिंह, आयोजन सचिव अजय कुमार राय, रामाशीष प्रसाद सिंह, सचिव बिहार वॉलीबॉल के तमाम पदाधिकारियों के सहयोग से यह आयोजन किया गया है। यह मैच तीन कोट पर खेला जा रहा है और 19/ 20/ 21 मार्च तक आयोजन होगा। यह हमारे मंझौल गांव के लिए एवं यहां के नागरिकों के लिए काफी उत्सव का माहौल है। मौके पर पंचायत 4 के मुखिया राजेश कुमार एवं वरिष्ठ प्लेयर संजय सिंह ने कहा कि सभी वॉलीबॉल खिलाड़ी के साथ समिति के गणमान्य सदस्य एवं मंझौल गांव के सभी नागरिक खिलाड़ियों को मार्च पास के दौरान तालियां बजाकर, जूस, टॉफी, पानी पिलाकर और फूलों की बौछार कर उत्साह वर्धन किया जाएगा।

हर मोहल्ले, चौक चौराहे पर सभी खिलाड़ियों एवं अतिथियों का ग्रामीणों के द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ सदस्य अशोक सिंह, कमल किशोर सिंह, संजय सिंह, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, शैलेंद्र कुमार, सुमन कुमार, मनोज भारती, कुमार अनिल, रामकरण सिंह, सुनील सिंह, सुधीर सिंह, पटन देव ,विभाकर सिंह, आनंद मोहन सिंह, विजय सिंह, दिवाकर भारती, गोपाल भारती, राकेश कुमार, उमेश सिंह, कपिल देव सिंह, अमृतांशु कुमार, राम नारायण सिंह, विजय सिंह, अमरनाथ सिंह, रामचरित्र सिंह, अवध सिंह, शिवम कुमार सहित सभी गणमान्य सदस्यगण मौके पर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button