पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन

जेटी न्यूज
मोतिहारी।हरसिद्धि
प्रखंड के घिवाढार चौक स्थित रेहान मैथेमेटिक्स कोचिंग सेंटर में मैट्रिक परीक्षा 2021 में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। संस्थान के निदेशक इमतेयाज सर ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य बेहतर एवं आधारभूत शिक्षा देकर बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाना है। उन्होंने बताया कि इस संस्थान के कुल 40 परीक्षार्थियों में 23 छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं, कोचिंग सेंटर के स्नेहा कुमारी 438, सुमन कुमार 435, संदीप कुमार 425, सैफ आलम 403, विराट कुमार 389, संदेश कुमार 395, अमित कुमार 385, पंकज कुमार 361 ने 80% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं, इनमें स्नेहा कुमारी तथा सुमन कुमार ने गणित में 100 प्रतिशत मार्क्स प्राप्त किए हैं। वहीं कोचिंग सेंटर के प्रथम आने वाली स्नेहा कुमारी ने कहां की मैं आगे UPSC कि तैयारी करके अपने समाज और देश के लोगों को एक नया रास्ता दिखाना चाहती हूँ। दुसरे स्थान पर आने वाले सुमन कुमार ने कहाँ मेरे मातापिता एवं गुरू रेहान मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर इमतेयाज सर श्रेयः देता हूँ, आगे मैं IPS बनकर देश से भ्रष्टाचार खत्म करना चाहता हूँ,
वहीं मौके पर शिक्षक मो. मिनहाज आलम, समाजसेवी जौवाद हुसैन एवं कोचिंग सेंटर के समस्त छात्र शामिल थे।

Related Articles

Back to top button