चेरियाबरियारपुर विधायक ने कोरोना वैक्सीन का लिया पहला डोज, कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी नागरिकों को वैक्सीन लेने की अपील की।

चेरियाबरियारपुर विधायक ने कोरोना वैक्सीन का लिया पहला डोज, कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी नागरिकों को वैक्सीन लेने की अपील की।

जेटी न्यूज

खोदावंदपुर/बेगूसराय। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में बुधवार को चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजवंशी महतो ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीन का पहला डोज लिया.इस मौके पर विधायक के अलावे राजद नेता राजकुमार, नवीन कुमार झूना, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, अशोक झा सहित अन्य लोगों ने भी संक्रमण से बचाव के लिये कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया.

इस मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत आने वाले लोग अधिक से अधिक संख्या में कोरोना वैक्सीन लें.उन्होंने कहा कि बगैर किसी कार्य के लोग घर से बाहर न निकलें, मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. तथा दो गज की दूरी बनाकर ही रहें.उन्होंने आम नागरिकों से कोरोना काल में खान-पान पर भी विशेष सावधानी बरतने की बात कहीं. विधायक ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लेने तथा इस अभियान को सफल बनाने के लिए आम नागरिकों को आगे आने की बात कहीं.मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार, एएनएम प्रमिला कुमारी, राजद नेता प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, अंकित कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.सीएचसी में वैक्सीनेशन के बाद विधायक ने खोदावंदपुर बाजार स्थित अपने अस्थाई निवास स्थान पर पहुंचकर संगठन की मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं से आवश्यक वार्तालाप भी कियें.

खोदावंदपुर सीएचसी में कोरोना वैक्सीन लेते विधायक राजवंशी महत

Website editor :- savita maurya

Related Articles

Back to top button