बेतिया मंडल कारा के बंदियों के टीकाकरण में, आधार कार्ड बना मुख्य बाधक।

बेतिया।

कोरोना की सुरक्षा हेतु टीकाकरण काफी अहम माना जा रहा है, सरकार की ओर से लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ,लेकिन मंडल कारा बेतिया के बंदियों के टीकाकरण में आधार कार्ड बाधक बन रहा है, जेल प्रशासन की मानें तो अधिकतर बंदियों के पास आधार कार्ड नहीं है, जिस कारण, टीकाकरण नहीं हो पा रहा है, कुछ बंदी अपने घर से आधार कार्ड मंगवाए हैं ,लेकिन ऐसे बंदियों की संख्या नाममात्र है। टीकाकरण के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मान्यता नहीं होने के कारण अधिकतर बंदी टीकाकरण से वंचित हो रहे हैं।

मंडल कारा प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कुछ बंदियों को टीकाकरण किया जा चुका है, मगर आधार कार्ड की उपलब्धता नहीं होने के कारण मंडल कारा के अधिकतर बंदियों को टीकाकरण नहीं किया जा रहा है, इसका मुख्य कारण यह भी है कि नेट के माध्यम से किसी अन्य कागजी सबूत को कंप्यूटर स्वीकार नहीं कर रहा है, केवल आधार कार्ड ही मान्य हो रहा है, यही कारण है कि कारा के बंदियों के पास आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है, जिससे टीकाकरण की गति धीमी पड़ गई है, बेतिया में अभी क्षमता से अधिक कैदी हैं, क्योंकि मानक क्षमता 1811 की है, कैदियों की संख्या तीन दिन पहले 1926 थी, जो घटकर 1811 हो गई है, जो मानक के अनुसार हैं,इसमें महिला कैदियों की संख्या 50 तथा बच्चों की संख्या 05 है।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button