समस्तीपुर में चार रेलवे ई – टिकट धंधेबाज़ गिरफ्तार, भारी मात्रा में टिकट बरामद।

जे टी न्यूज़ ,समस्तीपुर: बिहार के पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के स्थानीय रेलवे जंक्शन से रेलवे सुरक्षा बल ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे आईआरसीटीसी ई – टिकट फर्जीवाड़े में शामिल चार युवकों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकरी जानकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी मोहम्मद आलम अंसारी के नेतृत्व में रविवार को पूसा एवं वैनी ओपी क्षेत्र के कई ऑनलाइन शॉप पर छापेमारी कर भारी मात्रा में टिकट को जप्त किया गया है। साथ ही लैपटॉप, प्रिंटर, माउस, मोबाइल, अग्रिम काटी गई टिकट सहित चार कारोबारी को गिरफ्तार कर पोस्ट पर लाया गया हैं। गिरफ्तार युवक की पहचान चंदन कुमार, पंकज कुमार, जयप्रकाश एवं देव कुमार साह के रूप में की गई है। आरपीएफ को इस कार्रवाई से ई – टिकट धंधेबाज़ों में हड़कंप मच गया है। इस अभियान में एसआई चंदन कुमार, एसआई निशा कुमारी, एसआई रामनाथ प्रसाद, आरक्षी अली हसन अंसारी एवं जितेंद्र कुमार शामिल थे। पोस्ट प्रभारी मोहम्मद आलम अंसारी ने बताया कि ई – टिकट फर्ज़ीवाड़े में को लेकर साइबर सेल मुख्यालय हाजीपुर से निर्देश दिया गया था। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा।

अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button