ट्रेक्टर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने किया सड़क जाम

ट्रेक्टर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग को लेकर पीड़ित परिवार ने किया सड़क जाम

जेटी न्युज,सहरसा

कुलानन्द यादव

सहरसा के सौर बाजार प्रखंड के नादो पंचायत के खैरा गांव के छात्र राजु कुमार और कन्हैया कुमार मार्केटिंग करने आए थे दिनांक 18 अगस्त को घर जाने के क्रम में गढ़िया पुल के निकट गढ़िया से तेज रफ्तार से ट्रेक्टर चालक शिव जी यादव पिता दुखा यादव ने अनियंत्रित होकर मार दिए धक्का जिसे दोनों लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया जहां कुछ लोगों के द्रारा आनन फानन में प्राथमिक उप स्वास्थ्य केन्द्र सौर बाजार दोनों लड़का को ले गया जहां डाक्टरों ने राजु कुमार को वेहतर इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल भेज दिए राजु कुमार ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहे थे तो डॉक्टर ने सदर अस्पताल से निजी सूर्या हो भेज दिए दिल्ली एम्स में भर्ती करवाया गया l

जहां कुछ दिन के बाद राजु कुमार को मृत घोषित कर दिया वहीं कन्हैया कुमार का पेड़ टुट गया जो प्लास्टर है यह खबर सुनते ही पुरे गांव में सोक का लहर छा गए शनिवार को सौरबाजार जिरो माईल चौक पर रोड जाम कर ट्रेक्टर चालक और मालिक कि गिरफ्तारी को लेकर और दस लाख मुआवजा देने आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन और नारे बाजी कर रहे थे घंटों तक रोड अस्त व्यस्त रहा जाम हटाने पहुंचे सौर बाजार प्रखंड के सीओ मनोज कुमार और थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार रजक ने कहा सरकार के तरफ से चार लाख रूपया मिलते है वह लाभ मिलेगा और चालकों कि गिरफ्तारी जल्द करेंगे जन प्रतिनिधियों के द्रारा जाम को हटाया गया जो मिडिया को मिला जानकारी

 

 

Related Articles

Back to top button