किसान विरोधी काला कृषि कानून वापस होने पर बेतिया में किसानों ने निकला विजय जुलूस

किसान विरोधी काला कृषि कानून वापस होने पर बेतिया में किसानों ने निकला विजय जुलूस

जे टी न्यूज़, बेतिया

किसान विरोधी काला कृषि कानून को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा वापस लिये जाने सहित सभी मांगों को मान के बाद 378 दिनों से चल रहा किसान आन्दोलन की भारी जीत हुई है । यह जीत एकजुट एक साल तक चले किसान आन्दोलन की जीत है । यह जीत दुनिया भर के संघर्षरत जनता के हौसले को बुलन्द करने वाला जीत है ।

इस जीत से उत्साहित संयुक्त किसान मोर्चा देश भर में आज विजय जुलूस निकाल रहा है । पश्चिम चम्पारण के किसान तथा मजदूर सहित छात्र , नौजवान भी बेतिया में विजय जुलूस निकाला । जो राज डेवढ़ी चंद्रशेखर आज़ाद के आदमकद प्रतिमा स्थज से निकला जो लाल बाजार , जनता सिनेमा चौक से होते हुए शहीद स्मारक के गेट पर सभा में तब्दील हो गया । सभा को संबोधित बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव , एटक के राज्य नेता ओमप्रकाश क्रान्ति, किसान सभा के चांदसी प्रसाद यादव , राधामोहन यादव , अशोक मिश्र , प्रभुनाथ गुप्ता , रामा यादव , जवाहर प्रसाद , म. हनीफ , नीरज बरनवाल , लोक संघर्ष समिति के शेषनाथ प्रसाद , कोंग्रेस किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शाही कुमार राय , आदित्य प्रताप सिंह , परमेश्वर तिवारी , सुशील श्रीवास्तव , बी के नरुला , अवधविहारी प्रसाद , अंसारूल , सदरे आलम , योगेन्द्र प्रसाद , चम्पा देवी ने विचारों को रखा।

Related Articles

Back to top button