*युवा प्रतिभाओं की कला को प्रोत्साहित करने हेतु दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का किया गया उद्घाटन

*युवा प्रतिभाओं की कला को प्रोत्साहित करने हेतु दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का किया गया उद्घाटन*

जेटी न्यूज।

समस्तीपुर::- कला संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार के द्वारा युवा प्रतिभाओं की कला को प्रोत्साहित करने हेतु मिले निदेश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा नगर भवन में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का उद्घाटन विनय कुमार राय (अपर समाहर्ता) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल, नगर आयुक्त संजीव कुमार, कार्यक्रम संयोजक मुकेश कुमार, अनंत कुमार राय आदि थे। आज विभिन्न विधाओं के 130 कलाकारों ने अपना निबंधन कराया।

जिसमें समूह गायन, समूह लोक नृत्य, एकांकी नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, हार्मोनियम वादन(सुगम), वक्तृता राष्ट्रीय स्तर तक के लिए एवं लोकगाथा गायन, लोकगीत, सुगम संगीत, वायलिन वादन, सरोद वादन, शहनाई, पखावज, ध्रुपद-धमार, चाक्षुष कला में चित्र कला, हस्त शिल्प, मूर्ति कला, फोटोग्राफी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए निबंधन जारी है। छिपी हुई प्रतिभा को उजागर कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुचाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। आशा है इस संकल्प से जिला के युवा जिला लाभान्वित होंगे एवं प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला का नाम रौशन कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button