‘सहयोगी’ ने गरीबों के लिए बढ़ाये सहयोग के हाथ, 200 परिवारों को दिया 15 दिन का राशन

• सामाजिक दूरियों को अपनाते हुए राशन का किया गया वितरण

‘सहयोगी’ ने गरीबों के लिए बढ़ाये सहयोग के हाथ, 200 परिवारों को दिया 15 दिन का राशन
• सामाजिक दूरियों को अपनाते हुए राशन का किया गया वितरण

• घर-घर जाकर राशन के साथ कोरोना से बचने की भी दी सलाह

• आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को दी गयी राशन

पटना: कोरोना संक्रमण का कहर विश्व के साथ देश में भी तेजी से फ़ैल रहा है. इससे बचाव के लिए लगभग समूचे विश्व में ही लॉकडाउन किया गया है. इस संक्रमण प्रसार के चेन को सिर्फ अनुशासित लॉकडाउन से ही तोड़ा जा सकता है.

इस लिहाज से सरकार के लिए लॉकडाउन लागू करना अनिवार्य हो गया है. लेकिन इस लॉकडाउन ने मजदूरी करने वाले एवं प्रतिदिन कमाने वाले गरीबों के लिए खाने की समस्या भी पैदा की है. आम लोगों के लिए यह लॉकडाउन संक्रमण से बचाव का रास्ता तो सकता है ,

लेकिन निराश्रित एवं गरीबों के लिए यह लॉकडाउन उन्हें समय से दी वक़्त की रोटी उपलब्ध कराने में भी समस्या खड़ा करता दिख रहा है. ऐसे प्रतिकूल माहौल में सरकार के साथ कई गैर-सरकारी संस्थाएं भी सहयोग कर रही है. सहयोगी भी उन्हीं संस्थाओं में एक है जो कोरोना काल में गरीबों की सहायता के लिए हाथ बढाया है. सहयोगी संस्था द्वारा गरीब परिवारों को सहयोग किया जा रहा है. उन्हें 15 दिनों का राशन भी मुहैया कराया जा रहा है.

200 परिवारों को 15 दिन का राशन:
सहयोगी की कार्यपालक निदेशक रजनी ने बताया देश के साथ बिहार भी कोरोना का दंश झेल रहा है. इस संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन भी किया गया, जो संक्रमण की रोकथाम के लिए कहीं न कहीं जरुरी भी था.

लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से बहुत सारे मजदूरों एवं दिहाड़ी पर कार्य करने वाले लोगों को भी कार्य मिलना बंद हो गुआ है. वे संक्रमण एवं भूख दोनों तरह की चुनैतियों से जूझ रहे हैं. इसलिए सहयोगी संस्था ने ऐसे ही कुछ लाचार, निसहाय एवं गरीब परिवारों को 15 दिनों तक राशन देने का कार्य कर रही है.

अभी तक हमारी संस्था ने पटना के झखडी महादेव, मुसहरी, बेली रोड आदि स्थानों पर 200 परिवार को निःशुल्क राशन प्रदान कराया है. राशन बांटते समय भी सहयोगी के कर्मियों के द्वारा सामाजिक दूरी का उचित अनुपालन किया जा रहा है.

जिसमें वितरण करने वाले मास्क का भी प्रयोग कर रहे हैं एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए राशन की पैकेट लक्षित परिवार के दरवाजे पर रख दी जाती है.

राशन पैकेट में ये-ये होते हैं शामिल:

राशन की पैकेट ने रोज इस्तेमाल होने वाली महत्वपूर्ण चीजों को शामिल किया गया ताकि उनकी मांग पूरी हो जाए. जिसमें:
• चावल- 10 किलोग्राम
• आटा- 5 किलोग्राम
• सरसो का तेल-1 किलोग्राम
• दाल- 1 किलोग्राम
• चना- 1 किलोग्राम
• नमक- 1 किलोग्राम
• मिर्चा
• हल्दी
• नहाने एवं कपड़े साफ़ करने के लिए साबुन

Related Articles

Back to top button