अंगिका फिल्म पकरौआ बियाह का शुभ मुहूर्त संपन्न

अंगिका फिल्म पकरौआ बियाह का शुभ मुहूर्त संपन्न

जे टी न्यूज़

बेगुसराय:- मगंलवार को बरौनी प्रखंड के आर्य समाज मंदिर के प्रांगण में अंगिका फिल्म पकरौआ बियाह का शुभ मुहूर्त विधिवत सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम बिहार सीने आर्टिस्ट एसोसिएशन के सदस्य राकेश महंत, लेखक विदेशी शर्मा, बथौली पंचायत के मुखिया शंभू शर्मा, अभिनेता श्वेत कमल, डायरेक्टर विपिन विद्यार्थी, आर्य समाज मंदिर के महा मंत्री राजेंद्र आर्य तथा कैमरा मैन करण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर फिल्म का विधिवत मूर्हत सम्पन्न किया। उसके बाद राकेश महंत ने नारियल फोर गणेश भगवान की जय कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। जहां मंच संचालन ओकिल अकेला ने किया। राकेश महंत ने कहा कि इस फ़िल्म में फुहरता का कोई स्थान नहीं है। इस फ़िल्म को सपरिवार साथ बैठ कर देखा जा सकता है। वहीं फिल्म के निदेशक विपिन विद्यार्थी ने बताया कि इस फ़िल्म की कहानी को शिव जी आर्य लिखे हैं । उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म की शूटिंग बिहार के बेगुसराय, झारखण्ड इत्यादि जगहों पर होगी तथा जल्द ही फिल्म को तैयार कर पर्दा पर लाया जाएगा। अंत में सभी मुख्य अतिथि को चादर देकर सम्मानित किया गया। मौके पर नृत्य निर्देशक शशि सहनी, गायक संजय प्रेमी, अभिनेता राजन, निर्देशक धर्मवीर, रौशन राज, गायक बलिराम बिहारी अभिनेता अभिषेक, रामनिवास, पायल, संतोष, पप्पू, आनंद कुमार, रवि कुंज प्रभाकर रोहित राज, अनिल सिंघानियां, विवेक राज, बादल, संतोष सिपाही, राम जाने,मिथलेश कांति समेत बेगुसराय, समस्तीपुर, लखीसराय, मुंगेर से सैंकड़ों कलाकार मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button