रेडक्लिफ लैब फरीदाबाद द्वारा टीबी जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रेडक्लिफ लैब फरीदाबाद द्वारा टीबी जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
जे टी न्यूज़


6
दिल्ली : रेडक्लिफ लैब द्वारा आज फरीदाबाद मैं विश्व क्षयरोग (टीबी) दिवस के मौके पर 24 मार्च को लोगों को टीबी के बारे में जागरूक बनाने के उद्देश्य से जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम टीबी के उन्मूलन के लिए किए जाने वाले जरूरी उपायों और इन उपायों के बारे में जागरूकता कायम करने के लिए आयोजित किया जाएगा. रेडक्लिफ लैब संस्थापक धीरज जैन एव हर्षिता जैन ने इन कार्यक्रमों के लिए नारा दिया है- ‘ रेडक्लिफ का नारा, टीबी से छुटकारा.’ धीरज जैन जी का मुख्य उद्देश्य है कि महिलाओं को स्वस्थ एवं आत्मनिर्भर बनाया जाई जिसके लिए रेडक्लिफ लैब पूरे भारत मैं कार्य कर रही है l

कार्यक्रम के संचालक क्षयरोग चिकित्सक डा. प्रीता अरोरा ने टीबी बीमारी के लक्षण, बचाव, जांच, डाट्स प्रणाली, निक्षय पोषण योजना व टीबी के संपूर्ण मुफ्त इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो ट्यूबरक्युलोसिस बैक्टीरिया के कारण होती है। इस बीमारी का सबसे अधिक प्रभाव फेफडों पर होता है। फेफड़ों के अलावा ब्रेन, यूटरस, मुंह, लिवर, किडनी, गले आदि में भी टीबी हो सकती है। उन्होंने बताया कि टीबी सबसे ज्यादा फेफड़ो को प्रभावित करती है, इसलिए शुरुआती लक्षण खांसी आना है। पहले तो सूखी खांसी आती है लेकिन बाद में खांसी के साथ बलगम और खून भी आने लगता है। दो हफ्तों या उससे ज्यादा खांसी आए तो टीबी की जांच करा लेनी चाहिए।

इस मौके पर और भी सहयोगी डॉक्टर गोपाल चौधरी एवं डॉ जय प्रकाश कौशिक और बुली चक्रवर्ती ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया और वहां आए हुए महिलाओं का स्वास्थ संबंधित समस्याओं पर जानकारी दिया किया l विश्व क्षयरोग (टीबी) दिवस पर रेडक्लिफ लैब सरकारी अस्पताल के सहयोग से मुफ्त जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जहा पर आए हुए सभी महिलाओं ने जांच करवाया l रेडक्लिफ लैब के प्रोग्राम मैनेजर चंदन मिश्रा जी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प एवं शाल से किया, रेडक्लिफ लैब पूरे भारत मैं स्वस्थ शिक्षा एवं महिला बाल विकास पर काम कर रही है, और करते रहोगी l

Related Articles

Back to top button