विश्वविद्यालय पूर्णिया के कुलसचिव सह विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के निर्देश पर पीएचडी उपाधि मौखिक परीक्षा आयोजित

विश्वविद्यालय पूर्णिया के कुलसचिव सह विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के निर्देश पर पीएचडी उपाधि मौखिक परीक्षा आयोजित
जे टी न्यूज़

 

दरभंगा: पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के कुलसचिव सह विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के उपाचार्य डॉ घनश्याम राय के निर्देशन में शनिवार को
विभागाध्यक्ष सह ‘डीन’ प्रोफेसर जितेंद्र नारायण की अध्यक्षता में पीएचडी उपाधि हेतु मौखिक परीक्षा का आयोजन विभाग में किया गया। इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक क्रमशः प्रोफेसर मुनेश्वर यादव,डॉ मुकुल बिहारी वर्मा, डॉ जयकुमार झा,प्रोफेसर रघुवीर रंजन, शोधार्थी क्रमशः डॉ गायत्री कुमारी,

दीपिका कुमारी, अविनाश कुमार, डॉ राजेश कुमार सुमन, राहुल कुमार,शिक्षकेतर कर्मचारी प्रताप कुमार और विकास तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों में क्रमशः दुर्गा प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक सह शिक्षाविद,रामदेव राय,सेवानिवृत्त शिक्षक, प्रोफेसर विजय कुमार,संतोष कुमार, शंभू कुमार, कृष्ण भगवान चौधरी, देवव्रत आदि उपस्थित थे। प्रोफेसर राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजनीति विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय,लखनऊ बाह्य परीक्षक थे। रिसर्च स्कॉलर रामबाबू राम ने सभी सवालों के संतोषजनक जवाब दिए। उपस्थित सभी लोगों ने पीएचडी उपाधि की जोरदार अनुशंसा की।

उक्त अवसर पर डॉ राय ने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह और रजिस्ट्रार प्रोफेसर मुश्ताक अहमद से कुलपति कक्ष में शिष्टाचार भेंट कर विश्वविद्यालय का पचासवां वर्ष मनाने के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button