समस्तीपुर में टला एक बहुत बड़ा ट्रेन हादसा,बची सैकड़ो लोगो की जान

🔊 Listen This News समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मुख्यालय स्थित समस्तीपुर जंक्शन फॉर्म नंबर 4 से समस्तीपुर -सिवान पैसेंजर ट्रेन आज अपराह्न 3 बजे समस्तीपुर प्लेटफॉर्म से खुलते ही गार्ड डिब्बा समेत दो बोगी पटरी से नीचे उतर गई .जिस कारण भीषण रेल हादसा होते होते बची. घटना उस समय हुई जब स्टेशन […]

Loading

समस्तीपुर पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मुख्यालय स्थित समस्तीपुर जंक्शन फॉर्म नंबर 4 से समस्तीपुर -सिवान पैसेंजर ट्रेन आज अपराह्न 3 बजे समस्तीपुर प्लेटफॉर्म से खुलते ही गार्ड डिब्बा समेत दो बोगी पटरी से नीचे उतर गई .जिस कारण भीषण रेल हादसा होते होते बची. घटना उस समय हुई जब स्टेशन से गाड़ी खुली .प्लेटफॉर्म से मात्र 50 गज की दूरी जाते जाते यात्रियों में हलचल और भगदड मच गई, देखते देखते कई लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी. घटना की जानकारी मिलते हैं समस्तीपुर मंडल के तमाम बरे अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं. घटना के कारण फॉर्म नंबर 4 और 5 पर ट्रेनों की आवाजाही बंद हो गई है. इस दुर्घटना के कारण कई दूरगामी ट्रेन प्रभावित होने की संभावना है प्रमुख ट्रेनों में अवध आसाम, स्वतंत्रा सेनानी, समेत आधे दर्जन से अधिक विलम से चलने की संभावना है. घटना की जांच पड़ताल की जा रही है . इस कारण बिना गार्ड डिब्बे के ही ट्रेन को काफी देर के बाद प्रस्थान किए गए हैं।

Loading