15 दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम हेतु छात्र छात्राओं का दल समस्तीपुर से रवाना जे टी न्यूज़

15 दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम हेतु छात्र छात्राओं का दल समस्तीपुर से रवाना


जे टी न्यूज़
समस्तीपुर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना के माध्यम से कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों का आई०आई०टी० पटना में दिनांक एक जुलाई से पन्द्रह जुलाई तक होने वाले 15 दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आई०एस०एम०एस० 2023 में भाग लेने के लिए जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कुल 12 छात्र छात्राओं के दल को शिक्षा भवन समस्तीपुर से वाहन द्वारा रवाना किया गया । छात्र-छात्राओं के दल को शिक्षा भवन समस्तीपुर से जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान मानवेंद्र कुमार राय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता रोहित रौशन अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार ठाकुर तथा संभाग प्रभारी सह सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रमण कुमार पासवान ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं में अनुपम वत्स, ऋषभ राज, अंकित आनंद ,आदित्य कुमार, प्रियांशु कुमार, आयुष भार्गव, सृजन,पार्थ कुमार, शाश्वत वत्स,अनीस कुमार ,सूरज कुमार तथा हर्ष कुमार शामिल है।

दल के साथ कनीय अभियंता लालजी प्रसाद, शिक्षक जितेन्द्र कुमार, राजीव कुमार को भेजा गया है।इन सभी प्रतिभागियों का चयन बिहार मैथेमेटिकल सोसायटी के द्वारा वर्ष 2022 एवं 2023 में आयोजित किए गए क्रमशः श्रीनिवासन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स एवं सी०वी० रमन टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से राज्य एवं जिला स्तर पर चयनित टाॅपर छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है। इस मौके पर लेखा पदाधिकारी संजीव कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेश राम, भंडारपाल रणवीर कुमार, शिक्षक मनीष चन्द्र प्रसाद आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button