बीजेपी नौ वर्षों में देश वासियों को छलने का काम किया:बबलू मंडल अलौली विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में जदयू कार्यकारिणी कमिटी गठन कार्य पूर्ण

बीजेपी नौ वर्षों में देश वासियों को छलने का काम किया:बबलू मंडल

अलौली विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में जदयू कार्यकारिणी कमिटी गठन कार्य पूर्ण
जे टी न्यूज

खगड़िया: सदर प्रखण्ड क्षेत्र से सटे अलौली प्रखण्ड के दहमा खैरी खुटहा पंचायत के मुखिया के निजी कार्यालय में जदयू की बैठक अलौली प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।मंच का संचालन स्थानीय मुखिया सह जदयू के जिला महासचिव पंकज कुमार उर्फ पिंकु सिंह ने किया।मौके पर पंचायत जदयू कार्यकारिणी कमिटी के गठन के साथ अलौली विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में जदयू कार्यकारिणी कमिटी का गठन कार्य पूर्ण हो गया।
बैठक के मुख्य अतिथि जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने अपने संबोधन में केन्द्रीय बीजेपी सरकार के नीति और नियत को जहरीले रसगूल्ले की संज्ञा देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने पिछले नौ वर्षों के शासनकाल में देश के करोड़ों युवाओं, महिलाओं, किसानों और आमजनों को छलने के अलावा कुछ नहीं किया ।विशेष राज्य का दर्जा बिहार का हक है,लेकिन नहीं मिला। न ही कोई स्पेशल पैकेज बिहार को मिला।इन नौ वर्षों में बिहार के विकास के लिए मोदी सरकार ने एक भी बैठक तक नहीं की।ये सरकार ने केवल बिहार की ही हकमारी नहीं की,बल्कि देश के करोड़ों युवाओं को ठगने का काम किया है।वादे के मुताबिक केन्द्र सरकार नौ साल में 18 करोड़ नौकरी देनी थी,लेकिन महज 7 लाख लोगों को ही नौकरी मिली।जीएसटी लागू करने से केवल प्रधानमंत्री के चहेते उद्योगपतियों को लाभ मिला,छोटे और मंझोले व्यापारियों का हाथ खाली ही रहा।एम एस पी नहीं बढ़ाए जाने से किसान भी परेशान हैं ।जिला अध्यक्ष ने कहा कि ये सरकार बार बार नोट बदलती है, इस बार हमलोग वोट के साथ नोट भी बदल देंगे और हमारे नेता नीतीश कुमार जी जिस भाजपा मुक्त भारत का बीड़ा उठाया है ,उसे हमलोग साकार करके दिखायेंगे।
उन्होंने नीतीश सरकार की उपलब्धियों तथा भाजपा के महंगाई और वेरोजगारी से लेकर तमाम खामियों को उजागर करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया। प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा ने कहा कि नीतीश कुमार महादलित परिवारों के विकास के लिए कई कार्य किये।उन्होंने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पर जमकर बरसे,कहा मांझी मुसहर समाज का दुश्मन है । जिला उपाध्यक्ष व प्रखण्ड संगठन प्रभारी पंकज कुमार पटेल तथा जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के रहते कानून का राज और विकास के एजेंडा से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता।भाजपा वाले बिहार में जंगलराज की बात करते हैं,जबकि यहाँ मंगलराज है।भाजपा से अलग होंने के उपरांत बिहार में अपराध में कमी आई है।नीतीश कुमार के साख पर कोई उंगली नहीं उठा सकता है।गठबंधन के सहयोगी भले हीं बदले हों,लेकिन हमारा नेता नीतीश कुमार जी नहीं बदला और ना ही हमारा सात निश्चय बदला।उन्होंने कहा कि आज जो भगवान राम को ठीक से जानते तक नहीं ,वे भी जय श्रीराम का नारा लगाते हैं।ऐसे लोग फर्जी हिन्दू हैं।नीतीश कुमार ने कब्रिस्तान के साथ साथ मंदिर, चर्च आदि की भी घेराबंदी कराये।जबकि किसी भाजपा शासित राज्य में मंदिरों की घेराबंदी नहीं हुई।विकास के नाम पर मोदी सरकार में सैकड़ों मंदिरों को तोड़ा गया।भाजपा के किसी सांसद- विधायक ने बाबा गरीब नाथ और बाबा हरिहरनाथ मंदिर के विकास पर एक पैसा भी खर्च नहीं किया।उन्होंने भाजपा के फर्जीवाड़े की पोल खोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने 17 वर्षों के शासनकाल में बिहार को नई पहचान दी है। इस अवसर पर जदयू के जिला महासचिव अंगद कुमार, चन्देश्वरी राम,पूर्व मुखिया रामविलाश सदा,पंचायत अध्यक्ष बुद्धन सदा,नीतीश कुमार,हरेराम पासवान, अवधेश शर्मा,मुकेश साह,पप्पू सदा,प्रकाश राम,अनिल सदा,कुन्दन कुमार निराला,कृष्ण कुमार सदा,जितेन्द्र कुमार पटेल, अशोक सदा एवं सुरेन्द्र आजाद आदि सैकडों की संख्या में जदयू कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button