Hockey News : भारतीय महिला टीम की 5ए साइड हॉकी में भारत की लगातार तीसरी जीत, थाईलैंड को कड़े मुकाबले में हराया
Hockey News : भारतीय महिला टीम की 5ए साइड हॉकी में भारत की लगातार तीसरी जीत, थाईलैंड को कड़े मुकाबले में हराया
हॉकी – फोटो : सोशल मीडिया
Read Also : https://www.youtube.com/watch?v=BBqzTzpcleU
थाईलैंड की ओर से पिरसराम (तीसरा मिनट), अनुजई नथाकरन (10वां, 14वां मिनट) और सुवापत कोनथोंग (19वां मिनट) ने गोल किए थे। मैच की शुरुआत में ही भारत ने दबदबा बना लिया था। नवजोत ने शुरुआत में ही टीम का खाता खोल दिया था। तुरंत ही मोनिका ने बढ़त दोगुनी कर दी थी। दो मिनट बाद थाईलैंड की कप्तान ने गोल कर स्कोर 1-2 किया था।मोनिका ने एक गोल और किया और इसी तरह नथाकरन भी अपना दूसरा गोल करने में सफल रहीं। सुवापत ने स्कोर बराबर किया लेकिन महिमा और कुजुर के गोलों से भारत ने जीत तय कर ली।
इससे पहले जापान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और फॉर्म में चल रही महिमा चौधरी ने सातवें मिनट में गोल कर अपनी टीम को आगे कर दिया। उन्होंने दूसरा गोल 30वें मिनट में किया। अन्य गोल अक्षता धेकाले ने आठवें, मारियाना कुजूर ने 12वें, ज्योति ने 23वें, मोनिका दिपी टोप्पो ने 27वें और अजमिना कुजूर ने 30वें मिनट में किए।
News Source: स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला