मधुबनी सदर अस्पताल के सीएनसीयूं में इलाजरत नवजात बच्चे की हुई मौत

मधुबनी सदर अस्पताल के सीएनसीयूं में इलाजरत नवजात बच्चे की हुई मौत

जे टी न्यूज़, मधुबनी (राजू प्रसाद) : नवजात बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने काटा बवाल किया हो हंगामा।
बच्चों के माता का नाम विवेका कुमारी, पिता मायाराम चौपाल, दादा महेंद्र चौपाल, नाना मोती चौपाल ग्राम परसा सिमरी प्रखंड बिस्फी का रहने वाला है। सदर अस्पताल में मौजूद मृत बच्चे का नाना मोती चौपाल और दादा महेंद्र चौपाल ने बताया कि बच्चे के जन्म के बाद जब तबीयत बिगड़ने लगी तो सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था और जब बच्चा ठीक हो गया तो उसे डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन पुण: उसे दो-तीन दिन के अंदर ही फिर तबीयत बिगड़ गई और उसे आज सुबह में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जिसे डॉक्टरो ने देखने के बाद उसे एसएनसीयू में भर्ती करने को कहा गया जहां भर्ती कराया गया और इलाज चल रहा था उसी दरमियान कुछ देर के बाद डॉक्टर द्वारा जानकारी दिया गया कि बच्चा मर चुका है जबकि इस बात की जानकारी इलाज कर रहे एस एन सी यूं में मौजूद डॉक्टर, डॉक्टर कुणाल कुंदन से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया इस से पहले 12 दिन यहां इलाज किया गया था और बच्चा ठीक हो कर उसे घर भी भेजा गया था फिर उसे दो तीन दिन में अचानक तबियत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए यहां लाया गया और उसका इलाज चल रहा था।

बच्चा को दूध पिलाने के लिए कहा गया दूध पिलाने के दरमियान बच्चे का सांस की नली में दूध चले जाने के कारण या अन्य कारणो से बच्चा की मृत्यु हो गई इलाज में किसी भी तरह का लापरवाही नहीं किया गया है

Related Articles

Back to top button