ओलावृष्टि से किसानों के खेत की गेहूं को नुकसान

ओलावृष्टि से किसानों के खेत की गेहूं को नुकसान

जे टी न्यूज़, मधुबनी :
मधुबनी/बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार कि सुवह हुई बारिश एवं तेज हवा और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल काफी नुकसान हुआ है। वही आम मे फूल लगे और साग सब्जियों का भी नुकसान देखा जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के मोकदमपुर गांव निवासी प्रगतिशील किसान कुशेश्वर प्रसाद कुशवाहा, परसौनी के किसान अखिलेश झा एवं अमोद कुमार झा, रामनारायण मंडल, ईटहर के किसान रमाशंकर मेहता ने बताया कि गेहूं की फसल पूरी तरह नुकसान हो गया है। वहीं खेत में लगे मक्का की भी नुकसान देखा जा रहा है।

वही सहजन, नींबू ,आम, लीची फसल के फूल बारिश के कारण काफी मात्रा में झड़ गए हैं. जिसे उत्पादन प्रभावित हो सकता है. किसान के खेतों में एव दरवाजे पर रखें मसुर के अलावे खेसारी, सरसों जो पक चुके थे उसे नुकसान देखा जा रहा है. तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश हुई जिससे मूंग की खेती के लिए अच्छा हुआ है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोपाल पाठक ने बताया कि मूंग की खेती के लिए अच्छा समय है. वही जिस क्षेत्र में नुकसान हुआ है उसके लिए प्रखंड कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को नजर रखने को कहा गया है. वहीं नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button