शिक्षा स्वास्थ और बचाव “विषयक सेमिनार का आयोजन

शिक्षा स्वास्थ और बचाव “विषयक सेमिनार का आयोजन


जे टी न्यूज़, बड़ा चकिया/पूर्वी चम्पारण : शिवदेनीराम अयोध्या प्रसाद महाविद्यालय बड़ा चकिया पूर्वी चम्पारण के सभागार मे” शिक्षा स्वास्थ और बचाव “विषयक सेमिनार का आयोजन राष्ट्रीय सेवा याजाना के तत्ववधान मे किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय आचार्य व विभागाध्यक्ष इतिहास विभाग डॉ संजीव कुमार राम तथा संचालन डॉ रमाकांत पाण्डेय ने किया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार दिनकर ने कहा -आज की प्रदुशन वाली जिंदगी में सबसे पहले हर्येक तरह के प्रदूषण से बचाना होगा l

खासकर भोजन वस्त्र और आदत. इसके वावजूद आप बीमार परते है तो यथाशीघ्र डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए l कार्यक्रम में डॉ सुमन लाल राय, डॉ संतोष आंनद, डॉ धनंजय, डॉ संनौुर अली, डॉ दीपक रजक, डॉ दिगम्बर झा, उपेंद्र कुमार, अजीत कुमार, डॉ. उत्तम कुमार आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button