पहला लिग मैच में गवास ने इटहरी वासा को हराया
मुखिया प्रतिनिधि बिनय कुमार सिंह ने फीताकाटकर मैच का उद्घाटन किया
पहला लिग मैच में गवास ने इटहरी वासा को हराया
मुखिया प्रतिनिधि बिनय कुमार सिंह ने फीताकाटकर मैच का उद्घाटन किया
जे टी न्यूज, खगड़िया: बेलदौर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कैजरी के नजदीक युवा क्रिकेट क्लब कैंजरी के सौजन्य से हरेक वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन फीता काटकर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह के द्वारा किया गया। वही मैच की शुरुआत मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह ने क्रिकेट खेलकर किए।वही मौके पर समाजसेवी गुलशन कुमार मैच के अंपायर रूपेश कुमार, प्रियम कुमार, बिट्टू कुमार, सोनू कुमार, कृष्ण कुमार, पुनीत कुमार, रोशन कुमार, बादल सहित सैकड़ो के संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे। वही गवास बनाम इतरी भाषा के बीच पहला मैच खेला गया जिसमें गवास की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में सभी विकेट खोते हुए 129 रन बनाए।
वहीं विपक्षी टीम इटहरी वाषा को 130 रन बनाने के लिए आमंत्रित किया। वही खेलने के लिए उतरी विपक्षी टीम इटहरी वाषा पांच विकेट खोकर 15वें ओवर में ही 130 रन बनाकर उक्त मैच को जीत लिया। वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह ने बताया कि आज युवा क्रिकेट क्लब कंजरी के बी टीम के द्वारा मैच खेला गया। वही सभी खिलाड़ी से परिचित करते उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया और बताया कि खेल खेलने से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। वही भाईचारे भी बढ़ती है। वही प्रत्येक चौके और छक्के पर आए हुए दर्शक ताली बजाकर खिलाड़ियों का हौसला को बढ़ा रहे थे। वही आयोजक मंडली ने बताया कि रविवार को सिसवा बनाम कंजरी एवं बेला नोवाद बनाम पीरनगरा के बीच मैच खेला जाएगा।