मोदी पंजाब में चुनावी सभा में

मुख्यमंत्री को जेल जाने की बात कही

मोदी पंजाब में चुनावी सभा में
मुख्यमंत्री को जेल जाने की बात कही

जे टी न्यूज, पंजाब: मोदी पंजाब में चुनावी सभा में बोले ( पंजाब के मुख्यमंत्री के लिए ) जेल जाने की इनकी उल्टी गिनती शुरु हो गई है। जो हेलीकॉप्टर घूम रहा है चुनाब उसका रास्ता जेल जाने का रास्ता होगा।
मोदी बिहार में चुनावी सभा में तेजस्वी के लिए बोले चुनाव बाद बहुत जल्दी ही ये जेल में होंगे। मोदी को कैसे पता कि ई डी सी बी आई
इन नेताओं को जेल में भेजेगी।अब तो क्लीयर हो गया कि ई डी सी बी आई
आदि मोदी की कठपुतली बने हुए है। मोदी जिस राज नेता को जेल भिजवा ना चाहते हैं ई डी सी बी आई
उसे झूठे केश बनाकर जेल भेज देते हैं।
पंजाब में चुनावी सभा में अमित शाह बोले लोकसभा चुनाव के बाप पंजाब में मान सरकार नहीं रहेगी। मोदी अमित शाह एक तो चुनावों में आसन्न हार को देखकर बौखला उठे हैं। दूसरे विपक्ष की सरकारों को तोड़ने और नेताओं को जेल भिजवाने की धमकी दे रहे हैं। तीसरे ये स्पष्ट हो गया कि मोदी सरकार विपक्षियों के खिलाफ उहें जेल भिजवाने के लिए ई डी सी बी आई का दुरुपयोग कर रही है।

Related Articles

Back to top button