तेजस्वी ने प्रदेश के लोगों से अपील की’डॉक्टर भगवान का रूप’ उन्हें पत्थर मारना, ईश्वर को मारने के बराबर..

संजीव मिश्रा

पटना : कोरोना महामारी के चलते देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है और ऐसे में सभी प्रदेशों में कोई न कोई कोविड-19 के पॉजिटिव केस पाए जा रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बिहार में अभी तक कुल 24 मामले आए हैं, जबकि एक की मौत हो गई. देश के कई हिस्सों में इस दौरान कोरोनावायरस का इलाज करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ बदसलूकी के वीडियो और मामले आ रहे हैं.

ऐसे में इसी को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों से अपील की है कि डॉक्टरों के साथ ठीक व्यवहार करें. तेजस्वी यादव ने दो पन्नों का खुला संदेश लिखा है. तेजस्वी की अपील इस प्रकार है -बीते दो दिन से डॉक्टर और पुलिस के प्रति हिंसा के जो समाचार देखने को मिल रहें हैं,

वो मन को व्यथित करने वाले हैं. ऐसे सभी कृत्य मानवता को, संवेदनाओं को और कोरोना से लड़ाई के प्रति हमारे समर्पण को शर्मसार करते हैं. ये हम सभी के लिए एक कठिन समय है, ऐसा समय जो खतरनाक कोरोना वायरस के रूप में मानव जीवन के लिए चुनौती प्रस्तुत कर रहा है. सरकार और विपक्ष ऐसे कठिन समय में एकजुट होकर कार्य कर रहें हैं क्योंकि प्रत्येक नागरिक को इस समय एक दूसरे के साथ, भरोसे और सहयोग की आवश्यकता है. प्रत्येक देशवासी, प्रत्येक बिहारवासी को जीवन बचाने की इस मुहिम में योगदान देने की आवश्यकता है.


डॉक्टर ईश्वर का रूप है क्योंकि वो आपका जीवन बचाते हैं, उनको पत्थर मारना, ईश्वर को पत्थर मारने के बराबर है. पुलिस हमारे लिए संजीवनी का कार्य कर रही है, क्योंकि वो खुद को खतरे में डाल हमारी सुरक्षा का जिम्मा अपने कंधों पर लिए हुए हैं. हम सब अपने घरों में हैं, परिवार के साथ सुरक्षित हैं, लेकिन पुलिस वाले हमारे लिए सड़कों पर हैं, डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ हमारे लिए अस्पताल में काम कर रहें हैं. बिना रुके, बिना थके, बिना अपने परिवार से मिले. हमारा कूड़ा उठाने, हमें जरूरी राशन पहुंचाने वाले और भी अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे मानवता को समर्पित लोग अपने जीवन की परवाह ना करते हुए दूसरे के जीवन को सुरक्षित बनाने में जी जान से लगे हैं. ऐसे में हमारा ये कर्तव्य बन जाता है कि हम इन सभी लोगों के लिए कोई नकारात्मक भाव अपने मन में पैदा ना होने दे, कोई भी ऐसा कार्य करने की चेष्टा ना करें जिनसे इन्हें दुख पहुंचे या किसी तरह का आघात सहन करना पड़े. जो राष्ट्र के लिए समर्पित हैं, हमे उनके लिए समर्पण रखना होगा.

जितना संभव हो उनका धन्यवाद कीजिये, उनका आभार जताइए, उनके लिए कृतज्ञता का भाव रखिये, क्योंकि ऐसे कठिन समय में लोगों की जान बचाने वाले ये लोग ईश्वर से कम नहीं है और ईश्वर का वंदन किया जाता है उन्हें पत्थर नहीं मारे जाते.

मेरी हाथ जोड़ कर विनती है कि एक मानव होने के नाते और भारतवासी होने के नाते, इस संवेदनशील समय में अपने दायित्व समझे, मानवता को बचाने के इस मिशन में हर संभव सहयोग करें.

Related Articles

Back to top button