मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कोरोनावायरस से बचाव के लिए स्वयं पहल करने की मांग की है: प्रभुराज राव

आशीष आनंद

पटना::-बिहार राज्य किसान सभा के संयुक्त सचिव प्रभुराज नारायण राव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा है कि बिहार की जनता को कोरोनावायरस से बचाने के लिए स्वयं पहल करें ।इसमें सभी दलों ,सामाजिक संगठनों ,स्वयंसेवी संस्थाओं को विश्वाश में लेकर विना किसी देरी के युद्धस्तर पर बचाव कार्य में लग जाएं ।


देश के प्रधानमत्री मोदी की डपोर शंखी एवं अहंकारी बयानों तथा दीप प्रज्वलित करने जैसी धार्मिक कारवाइयों से अपने को अलग कर बिहार वासियों को बचांवे । उन्होंने कहा कि जिस आपदा की जानकारी प्रधानमंत्री को जनवरी में ही हो गया था । उस समय देश की जनता की परवाह किए बिना स्वयं की महिमा मंडन में धुत रहे । फ़रवरी का महीना अमेरिकी साम्राज्यवाद का सरगना डोनाल्ड ट्रंप जैसे तथाकथित मित्र के गुणगान में पूरे देश की शक्ति को फंसाए रखा । गुजरात जहां की सबसे ज्यादा आबादी अमेरिका में रहती है ।उसकी राजधानी अहमदाबाद में 24 फ़रवरी को देश की खरबों रुपए खर्च कर नमस्ते ट्रंप करवाते रहे । इसका तात्कालिक परिणाम यह हुआ कि इनके मंत्री ,सांसद एवं नेतागण दिल्ली में दंगा को अंजाम देने मस्त रहे । दूसरी ओर मध्यप्रदेश की निर्वाचित सरकार को पैसे की खरीद फरोख्त की रणनीतियां बनाने में मशगूल रहे । सारी दुनिया कोरोना से जल रहा था तो 19 मार्च तक प्रधानमंत्री बचाव सामग्रियों व उपकरणों का निर्यात विदेशों में करते रहे । जब अपने देश की महामारी की और निगाह गई तो महोदय ने 22 मार्च को लॉक डाउन की घोषणा की ।
आज पूरा देश भयाक्रांत है ।इससे बचाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है । ना तो हमारे पास प्रयाप्त वेंटिलेटर है ,पी पी ई है ,मेडिकल मास्क है , आइसोलेशन केंद्र है और नहीं गरीबों को भूख से बचाने ,कोने कोने में लाखो बिखरे लोगों की सुरक्षा,किसानों के फसलों की कटाई की ब्यवस्था , खेत मजदूरों के लिए कोई काम ।
अंत में मुख्यमत्री बिहार को आगाह करना चाहते हैं कि बिहार को इस महामारी से बचाव के लिए ठोस कदम उठावें । क्योंकि 11 करोड़ की आबादी वाले बिहार के लिए केंद्र सरकार से मात्र 100 वेंटिलेटर , एक लाख पी पी ई , 10 लाख मास्क की मांग की है जो अब तक नहीं मिल पाया है । राशन कार्ड की सीमा को तोड़कर सबको खाने की व्यवस्था के लिए पर्याप्त अनाज नहीं मिल पा रहा है ।

Related Articles

Back to top button