संगमविहार एस एच ओ सरोज तिवारी ने झंडोतोलन कर राष्ट्रध्वज को दी सलामी
संगमविहार एस एच ओ सरोज तिवारी ने झंडोतोलन कर राष्ट्रध्वज को दी सलामी
जे टी न्यूज़, संगमविहार/दिल्ली(मदन मोहन) : हरेक वर्ष की भाती इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संगमविहार के फ्लैट वाली गली में आर डब्लू ए के द्वारा झंडोतोलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्या अतिथि संगमविहार पुलिस थाने के एस एच ओ सरोज तिवारी थे। श्री तिवारी का आर डब्लू ए के सदस्यों द्वारा फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।श्री तिवारी ने संगमविहार के फ्लैट वाली गली में आर डब्लू ए के द्वारा आयोजित समारोह में झंडोतोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। झंडोतोलन समारोह में फ्लैट वाली गली के तमाम निवासी उपस्थित रहे। बच्चों ने अपने अपने प्रतिभा का जलवा दिखाया। देश भक्ति गीतों से Disney ने सभी उपस्थित लोगो का मन मोह लिए। बच्चों से एक समां सा बांध दिया।
श्रीतिवारी ने झंडोतोलन उपरांत उपस्थित लोगो को सम्बोधित किया उन्होंने कहा की आज भी हम सब भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहते आ रहे है और आगे भी इसी तरह मिल जुलकर समाज में रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में भाई चारे और नैतिकता पर जोर दिया। झंडोतोलन के बाद बच्चों के बिच मिठाईया बितरित की गई। झंडोतोलन समारोह में फ्लैट वाली गली के आर डब्लू ए सदस्यों सहित पुरुष और महिलएं शामिल हुई। मंच का संचालन धीरज कुमार ने किया। रवि त्यागी , प्रवीण राणा, निरंजन, कमलेश कुमार गौतम, मदन मोहन (पत्रकार), कैलाश झा, निहाल भगत, समीर कलाल , समीम (पप्पू) , कामरान , इरफ़ान , अतुल यादव .
राकेश , ओम प्रकाश खन्ना , अरविन्द यादव , पवन गर्ग ,सुनील गुप्ता , इम्तियाज़ , तैयब किरमानी , गुलशन। नरेश आर्य , संजीव शर्मा,
गौतम , रशीद , हफ़ीज़ , शमीम , रियाज़ अहमद (अधिवक्ता) सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।