असामाजिक तत्वों ने कोचिंग पर किया मारपीट हमला लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार कसा तंज खींचा दुपट्टा शिक्षक सहित विद्यार्थियों को भी पीटा मामला पहुंचा थाना पुलिस आई एक्शन में

असामाजिक तत्वों ने कोचिंग पर किया मारपीट हमला

लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार कसा तंज खींचा दुपट्टा शिक्षक सहित विद्यार्थियों को भी पीटा

मामला पहुंचा थाना पुलिस आई एक्शन में

जे टी न्यूज, करगहर(रोहतास): जिला रोहतास अंतर्गत करगहर वार्ड नंबर 3 में स्थित गूगल क्लासेज कोचिंग सेंटर से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। असामाजिक तत्वों ने कोचिंग सेंटर में घुसकर कोचिंग संचालक सहित शिक्षक व छात्राओं को भी पिटा है। बीच बचाव करने आए विद्यार्थियों को भी मारकर जख्मी कर दिया। हो हल्ला सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लगी तब तक पूरी कहानी खत्म हो चुकी थी। असामाजिक तत्व मारपीट कर फरार हो गए थे। घटना को लेकर कोचिंग संचालक नीतीश कुमार विद्यार्थियों के साथ करगहर थाना में मामला दर्ज कराया हैं। लिखित आवेदन में मुख्य अभियुक्त साहिल कुरेशी पिता पुतुल कुरेशी ग्राम पोस्ट थाना करगहर जिला रोहतास के अलावा अन्य छ: लोगों पर एफ आइ आर दर्ज किया गया हैl

 

इधर छात्राओं ने बतायी कि करीब 20 दिनों से हम लोग के कोचिंग के आसपास फटक रहा है। कोचिंग के सामने कभी भी देखता है तो हम लोगों पर बोली कुबोली व कमेंट करता है। मौके वारदात पाकर दुपट्टा भी खींचता है। व जान मारने कि धमकी देता है। कोचिंग के सामने ही ई रिकशा खडा कर गाना बजाता है। जिससे हम सभी डरे सहमे हुए हैं। वही कोचिंग संचालक ने बताया कि लड़कियों की शिकायत पर उसे दो दिन पहले मैं खुद समझाया था। लेकिन नहीं माना। वही 29.9.2024 रविवार अपराह्न 4:00 बजे के आसपास कोचिंग संचालक नीतीश कुमार अपने कोचिंग मे पठन-पाठन का कार्य कर रहे थे अचानक साहिल कुरेशी पिता पुतुल कुरेशी करीब 15 की संख्या मे कोचिंग मे आए मुझे मारने लगे। गुरु को पिटते देख बीच बचाव करने आए छात्राओ को भी पिटा। इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने बताया कि लोगों के हाथ पैर व शरीर में गंभीर चोटे आई है। दो लोगों को सासाराम सदर अस्पताल सासाराम रेफर किया गया है।
प्रभारी थानाध्यक्ष ज्ञानदिप कुमार मामले को संज्ञान में लेते हुए अभियुक्त को 2 दिन के अंदर जेल की सलाखों में डालने की भी बात बताई है। वहीं पुलिस अभियुक्त की तलाशी में छापेमारी अभियान तेज कर गिरफ्तारी कि फिराक में लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button