नेपाली युवक किराये के मकान मे फंदे से झूला
नेपाली युवक किराये के मकान मे फंदे से झूला
जे टी न्यूज़, समस्तीपुर: शहर के वार्ड 21 मे मॉडल स्कूल के पास जे ई साहब के मकान मे किराये पर रहता था जो नेपाल के रहने वाले बताये गए है, युवक जो गोला रोड मे फ़ास्ट फ़ूड के ठेला लगाया करते थे जो अचानक शुक्रवार की रात्रि मे फंदे से झूल गया जब साथी सुबह उठकर दुकान के लिए तैयारी कर रहे थे तो अपने साथी को बेड पे नहीं देखा तो खोजबीन किया तो फंदे से झूलता मिला! पुलिस को सुचना दी गई घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर जाँच मे जुटी! जाँच के बाद पता चलेगी!