जिला प्रसासन के तमाम प्रयासों के बावजूद करोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा चिंता का विषय

 


जेटी बक्सर

*बक्सर* :जिले के सदर डीएसपी कार्यालय प्रसासन चाहे लाख दावा कर ले की करोना पर लगाम लगाने की समुचित वेवस्था की जा रही है परंतु सरकारीकार्यालयो के कार्य सेली व जिले के अला अधिकारियों के नको तले मरते जान सैलाब से तो बुद्धिजीवीको यह लगेने लएगा की अगस्त महीने के अंत तक करोना का संक्रमण जिले के हर घर तक पहुंच जाने की संभावना प्रबल होती दिख रही हैl

यह किस की जबाब देहि होगी जिला अधिकारी क्यों है मोन कहा जीले में पिछले कुछ दिनों से इस प्रकार से संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है जिला प्रशासन को इस के मदे नजर कठोर से कठोर कदम उठाने की आवश्कता है ऐसा नही है की जिला प्रसासन प्रयास नही कर रहा है बावजूद इस के जिले में बाद रही संक्रमितों की संख्या चिंता का विसय है l

कोरोना वायरस व्यापकता पर अपना असर दिखा रहा है ऐसा मानो की विश्वामित्र की धरती को किसकी आहं सी लग गई है आए दिन करोना के संक्रमण की संख्या का इजाफा देखते को मिल रहा है कभी डीएम कार्यालय तो कभी जिला अस्पताल तो कभी सेंट्रल जेल को होते हुए अब यह कोरोना संक्रमण सदर डीएसपी कार्यालय सहित प्रखंड विकास पदाधिकारियों के कार्यालय तक। पहुंच चुका है  ,

सदर डीएसपी सतीश कुमार ने हमारे झंझट टाइम्स को बताया कि समय-समय पर डीएसपी कार्यालय को सैनिटाइज किया जाएगा और आवश्यकता अनुसार कार्य किया जाएगा वहीं दूसरी तरफ सिमरी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित पाया गया है इसके अलावा बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी के साथ ही सिविल सर्जन ऑफिस के कर्मी के अतिरिक्त नगर तथा जिले के डुमरांव, राजपुर ,सिमरी, नवानगर , सहित कई इलाकों में संक्रमण के कुल ताजा मामले खुलकर सामने आए हैं l

जिनमें 92 लोगों के संक्रमित होने की रिपोर्ट बताई जा रही है , वही सूचना तथा जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार के मुताबिक नए मामलों में अधिक संख्या विद्यार्थी व गृहणीयां शामिल है , वहीं बाबा नगर में सर्व अधिक मामले मिले हैं संक्रमितो की संख्या में भारी उछाल हुई है जिसके बाद संक्रमितो की टोटल संख्या 776 तक पहुंच गई है , वहीं जिला अधिकारी लगातार लोगों से अपील करते नजर आते हैं कि लोग सावधानी बरतें और जितना हो सके घर मे रहे बेवजह घर से बाहर ना निकले जिससे कि इस संक्रमण को रोकने में प्रशासन को मदद मिल सके प्रशासन ने करोना की लड़ाई के लिए जिले में कोविड-19 का 40 बेड और 30 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अस्पताल का निर्माण किया है जिसमें कोरोना से जूझ रहे लोगों का इलाज किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button