अधेड़ महिला का नग्न अवस्था मे शव मिलने से हड़कंप

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में शनिवार शाम एक अधेड़ महिला का नग्न अवस्था मे शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के साथ कई लोगो ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है, महिला के चेहरे और कई अंगों पर दांत काटने के निशान हैं। महिला की पहँचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के तारापुर गांव निवासी किरणदेवी पति कामदेव यादव के रूप में हुई है।घटना के संबंध में मृतका के पुत्र ने बताया कि उसकी मां रोजाना की तरह मवेशी का चारा लाने के लिए दूर खेत की ओर गई थी। जिसके बाद शाम होने के बाद वह नहीं लौटी। खोजबीन के क्रम में उसकी माँ का शव गेंहू के खेत मे पड़ा हुआ था। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर थानाध्यक्ष से लेकर एसडीपीओ और एसपी तक निरक्षण करने पहुँचेआशंका जताया जा रहा हैं कि जब महिला घास काट रही होगी, तभी होली के दिन होने की वजह से सुनसान जगह देख नशे में 2 से ज्यादा लोगों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया होगा। घटनास्थल पर गेंहू का खेत रौंदा हुआ हैं, अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला ने पहले सभी से संघर्ष किया होगा। हालांकि हमलवारों की संख्या अधिक रहने की वजह से महिला ज्यादा देर तक मुकाबला नहीं कर पाई, अंत मे महिला के घास काटने वाले हँसुली से ही महिला का गला रेत दिया। महिला के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था और पूरे शरीर पर दाँत काटने के निशान थेवही इस मामले में हिलसा एसडीपीओ-2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के उपरांत पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। एफएसएलकी टीम एवं डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटना के निरीक्षण के लिए बुलाया गया। खुद नालंदा एसपी मौके पर पहुंच घटना का निरीक्षण किए। जबकि महिला थाना की थाना अध्यक्ष को भी बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल परिजन किसी से कोई पुरानी बात-विवाद के बारे में नहीं बता रहें हैं। पूछताछ की जा रही है। एवं पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है। समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आज एक प्रेस बयान जारी कर कहा है की बिहार में अपराध का ग्राफ बेहद तेजी से बढ़ रहा है।

प्रदेश में अपराधीयो व माफ़िया का बोलबाला है। सरकार इसी के इसी के ईशारे पर चल रही है। इसलिए प्रदेश की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। लोग असुरक्षित हो गए है l हत्या ,लूट जैसी वारदात तेज़ी से बढ़ने लगी है। अपराधी बेख़ौफ़ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है l बिहार में अपराध के बढे ग्राफ पर अंकुश लगाने में सरकार विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है l पुलिस वाले पर भी लगातार हमला हो रहा है l बिहार में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है l लगातार बढ़ते हुए अपराधिक घटनाओं पर गहरी नाराजगी जताते हुए राजद विधायक ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूर्णतः चौपट है l अपराध पर काबू पाने में प्रशासन विफल साबित हो रही है l आमजन अपने आपको असुरक्षित समझने लगे है l सच्चाई तो यह है की प्रदेश की नितीश सरकार हर मोर्चे पर विफल है । आम-जन बेहद दुखी व निराश है । चहु: ओर भय , भ्रष्टाचार , आतंक व अराजकता का आलम है l उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से अब बिहार संभल नहीं रहा है l उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं लग रहा है l उम्र का असर साफ झलक रहा है l वे अब थक चुके है l बिहार की जनता के हित में उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए l

Related Articles

Back to top button