छेदी अग्रवाल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त

छेदी अग्रवाल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त जे टी न्यूज, खगड़िया: जमड़ैया बाजार निवासी छेदी अग्रवाल के निधन पर शोक संवेदना परबत्ता प्रखंड के मड़ैया बाजार निवासी छेदी अग्रवाल उम्र लगभग 90 वर्ष उनका निधन होने की खबर सामने आ रही है बताते चले की छेदी अग्रवाल मड़ैया बाजार के पुराने कपड़ा विक्रेता है उनकी निधन से पंचायत में शोक की लहर देखने को मिल रहा है। राजेश वस्त्रालय के प्रो.राजेश अग्रवाल के पिता छेदी अग्रवाल थे। उनकी निधन से पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डा.रामबिलास शर्मा ने शोक संवेदना व्यक्त किए है। वही बताते चले की छेदी अग्रवाल समाज से जुड़े हुए व्यक्ति थे उनके निधन से पंचायत के कई गणमान्य लोगों भी शोक संतृप्त है वही इस मौके पर पंचायत के कई जन प्रतिनिधित्व सहित लोगों ने उनके परिवार वालों के साथ दुख दर्द बांटे हैं बताते चले कि के छेदी अग्रवाल राजेश अग्रवाल अभी दुर्गा कमिटी मड़ैया के कोषाध्यक्ष है उनके पिता थे
उनके निधन से पंचायत के कई लोगों ने शौक संवेदना व्यक्त किए है शोक संवेदना व्यक्त करने वाले पूर्व मुखिया श्रीमती किरण देवी, पूर्व सरपंच श्रीमती राधा देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य गयासुद्दीन, वैसा के मुखिया प्रतिनिधि शिव यादव,सरपंच प्रतिनिधि रामजी यादव, रबीन शर्मा, डबलू अग्रवाल,पूर्व सभापति मत्स्यजीव सदानंद सहनी, प्रभुदयाल सहनी, एमएलसी प्रतिनिधि मंटू शर्मा, रविंद्र अग्रवाल, बंसीधर अग्रवाल,नेताजी सत्यनारायण अग्रवाल, बिट्टू साह, राणा चौरसिया चंद्रशेखर यादव,महेश्वर यादव गोपाल शाह,दौलत चौधरी सहित इत्यादि गण ने शौक संवेदना व्यक्त किए है।

Related Articles

Back to top button