दलित ओबीसी माइनौटरी एवं आदिवासी संगठनों द्वारा पर्यटकों की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया

दलित ओबीसी माइनौटरी एवं आदिवासी संगठनों द्वारा पर्यटकों की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया जे टी न्यूज, मधुबनी:
दलित ओबीसी माइनॉरिटी एवं आदिवासी संगठनों का परिसंघ जिला इकाई मधुबनी के द्वारा स्थानीय नगर भवन स्थित बाबा साहब प्रतिमा स्थल के सामने पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की निर्मम हत्या पर आक्रोश व्यक्त कर vvते हुए कैंडल मार्च निकlलl गया l इ स मौके पर पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई l कैंडल मार्च का नेतृत्व करते हुए बिहार प्रदेश डोमl परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय शंकर पासवान ने कहा आतंकवादियों द्वारा ऐसी दुस्साहस कर पर्यटकों की ,की गई निर्मम हत्या के लिए कार्रवाई करते हुए करी से करी सजा मिलनी चाहिएl इस घटना से आज पूरा देश मर्माहट है l इस दुख की घड़ी में पूरा देश उन पर्यटकों के शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ा है l मौके पर उपस्थित लोगों ने दोषियों को चिन्हित कर भारत सरकार से उचित जांच पड़ताल कर करी से करी सजा के मांग की हैl
इस अवसर पर DOMA परिसंघ के मुख्य संरक्षक श्री सत्येंद्र नारायण पासवान प्रमुख जटाधर पासवान वरीय उपाध्यक्ष प्रदीप पासवान बीएसएनएल के पूर्व अधिकारी राजेंद्र पासवान डॉ अशोक कुमार सचिव सुबोध कुमार कोषाध्यक्ष महेश कुमार महतो राम प्रसाद पासवान अधिवक्ता बालेश्वर पासवान राजकमल सिंह कुशवाहा अंजनी कुमार प्रसाद मुन्ना महासेठ बैद्यनाथ पासवान रमेश कुमार प्रदीप कुमार पासवान राम बहादुर राम सुनील कुमार पासवान राम केवल पासवान राजूराम अयोधी पासवान समसुल आरफीन जितेंद्र कुमार रमन जी पासवान सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे l

Related Articles

Back to top button