*लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ कल्याणपुर में प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के नए भवन*

*लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ कल्याणपुर में प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के नए भवन*

*विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह ने रिबन काट कर किया भवन का उद्घाटन*

*कल्याणपुर पू०च० :-* प्रखंड परिसर में नवनिर्मित सूचना प्रौधौगिकी भवन का उद्घाटन शनिवार को स्थानीय विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने रिबन काट कर किया। इस भवन का निर्माण बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के संवेदक हितेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से कराया गया है। उद्घाटन के बाद उन्होंने घूम-घूम कर नवनिर्मित भवन के सभी कक्षों को देखा।

इस संदर्भ में उन्होंने स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार से आवश्यक जानकारी भी ली। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि नये भवन के बन जाने से प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के संचालन में अब कोई असुविधा नहीं होगी। वर्षों से जर्जर एवं पुराने भवन में जान जोखिम में डालकर यहां के पदाधिकारी एवं कर्मी कार्यालय का संचालन करते थे। नया भवन बन जाने से अब दोगुने उत्साह के साथ प्रखंड-अंचल कर्मी सरकारी एवं जनहित के कार्यों को संपन्न करेंगे। मौके पर स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी विनीत कुमार, अंचलाधिकारी अश्विनी कुमार, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष नवल किशोर भगत, मुखिया रंजीत कुमार, बम शंकर जायसवाल, संदीप कुमार, अजीत कुमार, डॉक्टर शिव जी कुमार, मुखिया भूपनारायण पांडेय, मुखिया बिपिन सिंह, भाजपा नेता पं नागेंद्र मिश्र, सियावर सिंह, उमाशंकर सिंह एवं दारोगा अनिल कुमार पांडेय सहित कई गणमान्य लोग एवं सभी प्रखंड-अंचल कर्मी मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button