*विश्व पर्यावरण दिवस के तैयारी में सुरेश बाँट रहे है पौधे। जोगबनी सब पे नजर,सब की खबर।8709017809,w:-9470616268,9431406262 पर सम्पर्क करें।*

 

 

जोगबनी

जोगबनी:- जिस तरीके से वन विनाश के साथ प्रदूषण फैल रहा है जिस को लेकर वन कर्मी व पर्यावरण को बचाने के लिये लम्बे समय से अग्रणी भूमिका निर्वाह करने वाले शर्मा नव वन वातावरण को विनाश से बचाने के लिये लोगो को जागरूक कर रहे है। खास वातावरण संरक्षण में सभी को सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष पांच जून को मनाने जाने वाला विश्व वातावरण दिवस पर सभी वर्ग के लोग कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं। वहीँ इसके लिए श्री शर्मा ने अपने स्तर से प्रयाश प्रारंभ कर दिया है।

श्री शर्मा कहते है कि वातावरण को विनाश से बचाने के लिये विभिन्न उपाय के साथ सबसे ठोस व प्रभावकारी उपाय कार्बन खपत करने के लिये बृक्षारोपण कर संरक्षण व व्यवस्थापन करना है। इस कार्यक्रम में जानेमाने वरिष्ठ चिकित्सक, राजनीतिक विशेष लेसक, मानव अधिकारकर्मी व रेडक्रस संस्था में लम्बे समय से नेतृत्वदायी भुमिका निभा रहे पूर्व सांसद व लोकप्रिय डाक्टर विजय कुमार सिंह को विश्व वातावरण के दिन वृक्षारोपण करने के लिये दो राजवृक्ष के पौधा हस्तांतरण किया है। श्री शर्मा अभी तक हजारों पौधा खुद लगा चुके है जबकि इनके साथ साथ काफी लोग प्रेरणा लेकर पौधा विश्व पर्यावरण दिवस के दिन पौधा लगाने की तैयारी में है।

Related Articles

Back to top button