जिले में लगातार हो रही हत्या व अपराध पर लगाए रोक प्रशासन:- *सुनील।* रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। सब पर नजर,सब की खबर पर हमसे जुड़ने के लिए 8709017809,W:-9470616268,9431406272 पर सम्पर्क करें।

🔊 Listen This News रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। समस्तीपुर:- अलीगढ़ की बेटी ट्वींकल, मुंबई की मेडिकल की छात्रा डा० पायल तड़वी को न्याय देने, माले नेता सरफराज आलम की बेटी चांदचौर निवासी सबा आलम के हत्यारे पति, ससुर, देवर आदि की गिरफ्तारी, जिले में बढ़ते हत्या-अपराध पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज […]

Loading

रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- अलीगढ़ की बेटी ट्वींकल, मुंबई की मेडिकल की छात्रा डा० पायल तड़वी को न्याय देने, माले नेता सरफराज आलम की बेटी चांदचौर निवासी सबा आलम के हत्यारे पति, ससुर, देवर आदि की गिरफ्तारी, जिले में बढ़ते हत्या-अपराध पर रोक लगाने की मांग को लेकर आज छात्र संगठन आइसा द्वारा शहर के अंबेदकर स्थल स्थित से कैंडिल मार्च निकाला गया जो मुख्यालय को भ्रमण कर पुनः अंबेदकर स्थल पर पहुँचकर  कैंडिल मार्च सभा में तब्दील हो गया। इस कैंडल मार्च के मौके पर आइसा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार ने सभा की अध्यक्षता कीया। जबकी आइसा नेत्री प्रिति कुमारी ने सभा का संचालन किया। वहीँ सभा को आइसा के आशा कुमारी, श्वेता कुमारी, अर्चना कुमारी, अन्नु कुमारी, सोनी कुमारी, जानवी कुमारी, क्षमनीषा कुमारी, त्रृतु कुमारी, मोनी कुमारी, दीपक यादव, सुजीत कुमार, लोकेश राज, इनौस के जितेंद्र कुमार, अरूण शर्मा, भाकपा माले के मो० सगीर, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, विश्वनाथ गुप्ता चेतना अध्यक्ष डा० मिथिलेश कुमार इत्यादि ने संबोधित किया। वहीँ आइसा नेत्री प्रिति कुमारी ने कहा कि पीएम मोदी का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ  का नारा गलत साबित हो रहा है। जिसमे गृह, मानव संशाधन, कानून सहित तमाम मंत्रालय मोदीजी के पास है। लेकिन लगातार बेटियों की रेप, हत्या हो रही है। सरकार और प्रशासन चुप बैठी हुई है। आरोपियों पर कारवाई करने के बजाय सरकार विभत्व घटनाओं को जाति, समूह, संप्रदाय से जोड़कर देश का माहौल बिगाड़ रही है, यह निंदनीय है। नेताओं ने कहा कि सरकार अविलंब दोषियों पर कारवाई कर बेटियों की रक्षा की गारंटी करें।

Loading