प्रखण्ड के चिन्हित जगहों पर उपलब्ध रहेगा रवि फसल की बीज

 

जेटी न्यूज

देवघर-रवि मौसम को देखते हुए सरकार के द्वारा 50% अनुदानित दर पर गेहूं की बीज प्रखंड सोनारायठाढ़ी प्रखण्ड अंतर्गत बाबा कृषक सलाहकार समिति एवं जरका 2 पैक्स को उपलब्ध कराया गया है। इच्छुक किसान आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर जाएंगे और संबंधित पैक्स से उठाव कर सकते हैं। किसान का जाना एवं किसान के पास कृषि योग्य भूमि कितनी है यह भी दर्शना अनिवार्य है।ज्ञात हो कि ठंड का मौसम के दस्तक देते ही किसान अपने खेतों की तैयारी में भीड़ जाते है और रवि फसल के लिए अपनी खेत के भूमि को तैयार करते है।वही पिछले कई दिनों से लगातार रवि फसल के बीज को लेकर किसानों में उहापोह की स्थिति बनी हुई थी वही सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने भी सभी पैक्सों के अध्यक्षों को रवि फसल के बीज को लेकर गम्भीरता दिखाने की बात कही थी।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button