अवैध रूप से बिजली उपयोग करने पर तीन लोगों पर मामला दर्ज


जेटी न्यूज
रविशंकर सिंह,
मंसूरचक
मंसूरचक संवाददाता,
प्रखंड क्षेत्र में विद्दुत विभाग द्वारा अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान के दौरान तीन लोगों पर मंसूरचक थाना में मामला दर्ज कराया है।इस संबंध में जेई मुरारी कुमार ने बताया कि अहियापुर निवासी राजाराम सहनी के पुत्र राहुल कुमार कोचिंग संस्थान में अवैध रूप से बिजली का व्यवसायिक उपयोग कर रहे थे उनपर केस दर्ज कर पैंतीस हजार तीन सौ उनसठ रूपये का जुर्माना लगाया गया है। अहियापुर के बालमुकुंद साह के पुत्र सुशील साह बिना मीटर के बिजली उपयोग कर रहे थे उनपर मामला दर्ज कर चौदह हजार नब्बे रूपए का जुर्माना किया गया है।

तेमूहां निवासी योगेंद्र चौधरी की पत्नी रंजू देवी अवैध रूप से बिजली की उपयोग कर रही थी उनपर सोलह हजार दो सौ बाईस रूपये का जुर्माना लगाया गया है। जेई ने बताया कि मोहनपुर निवासी शिवजी पोद्दार के पुत्र संजीव पोद्दार ने कर्मचारियों व पदाधिकारियों के साथ गाली गलौज करते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया गया।उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति पर विभाग का उन्नीस हजार एक सौ रूपए बिल बकाया है और विभाग की टीम कनेक्शन काटने के लिए गई थी।

Related Articles

Back to top button