हीरो साइकिल के मजदूर व सीटू के मजदूरों ने मनाई अनोखे अंदाज से अंबेडकर जी की 130वीं जयंती

लुधियाना/पंजाब: डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती पर हीरो साइकिल के मजदूर व सीटू के मजदूरों ने अंबेडकर जी के जयंती पर सभा को संबोधित किए और संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ के नारों को बुलंद करते हुए अंबेडकर जी की फोटो लेकर काफी दूर तक मार्च करके लोगों में शहरी क्षेत्रों में सीटू कार्यकर्ताओ ने संदेश दिया। आज हमारा संविधान और हमारा देश खतरे में है सीटू के वरिष्ठ नेता कामरेड सुखविंदर सिंह लोटे, समर बहादुरm रामलाल जनवादी नौजवान सभा के नेता सोनू कुमार गुप्ता ने बताया कि केंद्र की मौजूदा सरकार लोकतंत्र को खत्म करके मनुस्मृति लागू करना चाहती है लेकिन सरकार की मंसूबे पूरे नहीं होंगे आज हम लोग बाबा साहब के 130 वी जयंती पर शपथ लेते हैं।

उन्होंने यह भी कहा किसान विरोधी तीन कृषि बिल को सरकार वापस ले और मजदूरों के 44 श्रम कानून को खत्म करके चार कोड बनाया है। उसे रद्द करें वरना मजदूर किसान एक होकर बड़े लंबे समय के लिए सरकार के खिलाफ विरोध जाहिर करेंगे। रमेश कुमार मिश्रा हंसराज सिंह ओम प्रकाश रामप्रसाद शिवानंद तिवारी आदि शामिल हुए।

 

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार

Related Articles

Back to top button