वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नई दिल्ली में हुई राज्य सैनिक बोर्डों की चौथी वेस्ट जोन की बैठक

Rajya Sainik Board, Kashmere Gate - Government Organisations in Delhi -  Justdial

नई दिल्लीः राज्य सैनिक बोर्डों (आरएसबी) की चौथी वेस्ट ज़ोन की बैठक दिनांक 16 अप्रैल, 2021 को नई दिल्ली में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई। पूर्व सैनिक कल्याण विभाग (डीईएसडब्ल्यू) के सचिव श्री रविकांत की अध्यक्षता में यह बैठक सम्पन्न हुई। पश्चिम जोन की तीसरी बैठक की एक्शन टेकन रिपोर्ट पर एजेंडे में शामिल नये बिंदुओं के साथ चर्चा की गई।

पर्यवेक्षक बनाये जाने पर विधायक छत्रपति यादव को दरभंगा कांग्रेस ने दिया  बधाई - jhanjhattimes

 इन विषयों में पूर्व सैनिकों को रोजगार में आरक्षण, कर्मचारियों की कमी, आरएसबी कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में देरी, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ के भुगतान में देरी, नई पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) पॉलीक्लीनिक, नई सीएसडी कैंटीन खोलना और पेंशन से जुड़े मुद्दे शामिल थे।

St Paul Teachers Training College, Birsinghpur: Admission 2021, Courses,  Fee, Cutoff, Ranking, Placements & Scholarship

ईएसडब्ल्यू सचिव ने राज्य सैनिक बोर्डों (आरएसबी) द्वारा उठाए गए मुद्दों पर तत्काल और समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने आरएसबी को मुद्दों के समाधान में डीईएसडब्ल्यू और केंद्रीय सैनिक बोर्ड से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

 

(साभारः पीआईबी)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार 

Related Articles

Back to top button