जागरूकताः डीएम ने फसलों का अवशेष खेतो में नही जलाने को ले कर जागरूकता अभियान चलाने का दिया निर्देश

मधुबनीः जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में फसलों के अवशेष खेतों में नहीं जलाने और लोगों को जागरूक करने को लेकर जिला स्तरीय अन्तर विभागीय कार्य समूह बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने की। लोगों को जागरूक करने का संदेश देते हुए बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने किसानों के द्वारा खेतों में फसल अवशेष, जैसे कुटि/पुआल/भूसा आदि को जलाने से मिट्टी के स्वास्थ्य और पर्यावरण पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव के बारे में बताया। साथ ही इसे लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से सभी विभागों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देश दिया। वहीं उन्होंने साफ तौर पर कहा कि खेत में फसल अवशेष जलाने वाले किसानों को 3 सालों तक सरकारी योजनाओं से वंचित रखने का नियम सख्ती से लागू हो। इसे लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारियों को पंचायत के मुखियाओं तक संदेश पहुंचाने का निर्देश दिया। कई अधिकारी रहे मौजूद इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, जिला पशुपालन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी -सह- जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी,, कार्यक्रम समन्वयक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सुखेत एवं अवकाश रक्षित पदाधिकारी, जिला कृषि कार्यालय, मधुबनी इत्यादि उपस्थित थे।

(संवाददाताः बिशुनदेव यादव)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार 

Related Articles

Back to top button