पर्यावरण दिवस पर मनरेगा के तहत पंचायतो मे लगाये गये पौधे ।

जेटी न्यूज़, नौतन -: पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रखंड के धुमनगर पंचायत मे अधिकारीयो व जनप्रतिनिधियो के संयुक्त तत्वावधान मे मनरेगा के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान प्रखंड विकाश पदाधिकारी निभा कुमारी ने बताया कि मानव जीवन की रक्षा और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है । अगर सभी पर्यावरण का करेगे सम्मान ,तभी बचेगी सबकी जान । वही अंचल अधिकारी भास्कर ने बताया कि प्रत्येक पौधे पुत्रों के समान हैं । क्योंकि उनके साथ मानव जीवन का तार जुड़ा हुआ है । इस लिए पौधे लगाए जीवन बचाए । वही पोओ कुमार चंद्रशेखर ने कहा कि हम सभी ने कोरोना काल मे ऑक्सीजन की कमी को देखा है । पौधो के बगैर कोई भी जिन्दगी सुरक्षित नही है । प्रत्येक व्यक्ति एक एक पौधा लगाए । तो पर्यावरण मे कभी भी ऑक्सीजन की कमी नही होगी। उपस्थित सभी लोगो ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मानव जीवन की रक्षा और प्राकृतिक की सुरक्षा के लिए वृक्षा रोपण करने का संकल्प लिया। आगे पिओ चंद्रशेखर ने कहा कि वनपोषको की बहाली आवेदन लेकर की जाएगी। जिसमें वृद्ध महिलाएं पुरुष विकलांग विधवा एवं अति पिछड़ा जाति एसटी एससी बहाली में प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन ज्यादा पड़ने पर लॉटरी के माध्यम से वनपोषको की बहाली की जाएगी। इस मौके पर मुखिया शकुन्तला देवी जेई बिनोद हजरा, ताबिज मुजमिल, पीटीए मनीष कुमार, चंद्रशेखर ओझा ने पौधा रोपण किया ।।

Related Articles

Back to top button