छतौनी स्वर्ण व्यवसाई हत्याकांड का हुआ उद्भेदन

छतौनी स्वर्ण व्यवसाई हत्याकांड का हुआ उद्भेदन

जेटी न्युज
मोतिहारी,पु.च।
छतौनी थाना अंतर्गत 25 अगस्त को स्वर्ण व्यवसाई की हत्या एवं लूट में शामिल अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी एवं कांड का उद्भेदन जिला पुलिस ने कर लिया है। वही पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने प्रेस को बताया कि छतौनी थाना अंतर्गत बैंक रोड स्थित स्वर्ण व्यवसाई सच्चिदानंद प्रसाद को अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके घर में घुसकर हत्या कर आभूषण एवं पैसा लूट लिए सूचना प्राप्त होते ही कांड का उद्भेदन एवं घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया।

वही इस कांड को लेकर छतौनी थाना में मामला दर्ज किया गया। वही गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं अन्य स्रोतों से सूचना प्राप्त कर अपराधियों की पहचान करते हुए 3 सितंबर को बरियारपुर मणि हॉस्पिटल से आगे एनएच 28 पर टाटा फिगो कार से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। अपराधियों के निशानदेही पर घटना में शामिल दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

साथ ही लूटी गई आभूषण एवं घटना में प्रयोग किया हुआ पिस्टल मादक पदार्थ बरामद किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अपराधियों द्वारा पूर्व में भी डुमरिया घाट थाना अंतर्गत लूट एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिशन चौक स्थित एक प्राथमिक शिक्षा के घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दी गई थी। वही इस घटना में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

प्रदीप कुमार बंगाली कॉलोनी थाना छतौनी सनोज कुमार भटहा थाना मुफस्सिल पप्पू साह अमर छतौनी थाना छतौनी सौरभ कुमार मिसकौट जनपुर चौक थाना नगर नरेश साहनी गायघाट थाना हरसिद्धि है। इन लोगों के पास से लूटी गई चांदी 12 किलो देसी कट्टा 3 बोली 3 कार एक मादक पदार्थ 2 किलो 200 ग्राम है वही छापेमारी टीम में सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता छतौनी इंस्पेक्टर नित्यानंद चौहान नगर थाना इंस्पेक्टर विजय कुमार राय प्रभारी तकनीकी शाखा मनीष कुमार डुमरिया थानाअध्यक्ष राजीव कुमार मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विनाय कुमार छौडादानो थाना अध्यक्ष मनोज कुमार छतौनी थाना शाहरुख, संजय कुमार पाठक तकनीकी शाखा चिरंजीवी तकनीकी शाखा रामजी प्रसाद एसआईटी चंदन कुमार यीशु राज प्रिंस कुमार पुलिस बल तैनात थे

Related Articles

Back to top button